Edited By vasudha,Updated: 13 Oct, 2018 01:32 PM

नवरात्र शुरू होने के साथ ही देश भर में गरबा की धूम शुरू हो गई है। गरबा गुजरात का पारंपरिक नृत्य है। गुजरात में इसका खास ही महत्व है। इन दिनों गुजरात की दृष्टिबाधित बच्चियों का खूबसूरत गरबा खूब पसंद किया जा रहा है...
नेशनल डेस्क: नवरात्र के साथ ही देश भर में गरबा की धूम शुरू हो चुकी है। गरबा गुजरात का पारंपरिक नृत्य है। गुजरात में इसका खास ही महत्व है। इन दिनों गुजरात की दृष्टिबाधित बच्चियों का खूबसूरत गरबा खूब पसंद किया जा रहा है। इसकी खास बात यह है कि इस गुजराती गीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, जिसके बोल हैं, 'घूमे ऐनो गरबो'।
इस वीडियो में दृष्टिबाधित बच्चियां लहंगा-चोली पहनकर गरबा खेलती नजर आ रही हैं। जहां पीएम मोदी ने इस गीत को लिखा है, वहीं इस वीडियो का डायरेक्शन शैलेश गोहिल और डॉ. बिंदु त्रिवेदी ने किया है। जबकि ऐश्वर्या मजूमदार और अमि पारेख ने इस गीत को अपनी आवाज दी है।
दृष्टिबाधित बच्चियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। यही नहीं, पीएम मोदी ने भी बच्चियों के डांस की खूब तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह मेरे दिल को छू गया। इन बेटियों के परफॉर्मेंस ने गरबा की आत्मा को वाकई में जीवित कर दिया है। सभी को खुशहाल नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।