Vivo ने मार्केट में उतारा नया धासू फोन, 12GB रैम के साथ मिल रहे कमाल के फीचर्स

Edited By Shubham Anand,Updated: 28 Jun, 2025 05:57 PM

vivo launched phone in the market amazing features available with 12gb ram

वीवो ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro लॉन्च किया है, जो अब खरीद के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को Flipkart, Amazon और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। कंपनी इस डिवाइस पर आकर्षक ऑफर दे रही है, जिसके तहत इसे...

National Desk : वीवो ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro लॉन्च किया है, जो अब खरीद के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को Flipkart, Amazon और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। कंपनी इस डिवाइस पर आकर्षक ऑफर दे रही है, जिसके तहत इसे केवल ₹1212 की शुरुआती EMI पर खरीदा जा सकता है। यह फोन खास तौर पर कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज जैसी दमदार खूबियों के साथ आता है।

कौन से मिल रहे ऑफर
Vivo Y400 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 8GB + 128GB और 8GB + 256GB, जिनकी कीमत क्रमशः ₹24,999 और ₹26,999 रखी गई है। यह फोन तीन खूबसूरत रंगों फ्री स्टाइल व्हाइट, फेस्ट गोल्ड और नेबुला पर्पल में उपलब्ध है। इसकी खरीद पर ग्राहकों को ₹2,500 का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिससे यह और किफायती हो जाता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कैपेसिटिव मल्टी-टच सपोर्ट मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

Vivo Y400 Pro में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Android 15 आधारित FuntouchOS 15 पर चलता है और इसमें डुअल-बैंड WiFi और Bluetooth जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी सुविधाएं मिलती हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग अनुभव प्रदान करता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!