West Bengal: 'SIR' प्रक्रिया के दौरान महिला BLO ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में चौकाने वाला खुलासा

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 04:25 PM

west bengal blo suicide sir process krishnanagar

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में महिला BLO रिंकू तरफदार ने SIR प्रक्रिया के दौरान कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उन्होंने प्रशासनिक दबाव का जिक्र किया और अपनी मौत का जिम्मेदार चुनाव आयोग को ठहराया। मुख्यमंत्री ममता...

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के बीच कृष्णानगर की एक महिला बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) रिंकू तरफदार ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। मौके से महिला BLO का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने SIR से जुड़े प्रशासनिक दबाव का जिक्र किया है। अपने आखिरी नोट में रिंकू ने चुनाव आयोग को अपनी मौत का कारण बताया।

आखिरी नोट में क्या लिखा था?
रिंकू तरफदार कृष्णानगर के षष्ठी तलाई इलाके में रहती थीं और चापरा थाना क्षेत्र के बंगालझी इलाके में बूथ नंबर 202 की BLO थीं। काम के अत्यधिक दबाव को सहन न कर पाने के कारण उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “अगर BLO काम नहीं कर पाए तो एडमिनिस्ट्रेटिव प्रेशर आएगा, यह मैं नहीं मान सकती।”

खुदकुशी मामले पर सीएम ममता का पोस्ट
इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा, “यह जानकर गहरा सदमा लगा कि कृष्णानगर में आज एक और BLO ने आत्महत्या कर ली। एसी 82 चापरा के भाग संख्या 201 की BLO, रिंकू तरफदार ने अपने आखिरी नोट में चुनाव आयोग को दोषी ठहराया। इस SIR के लिए और कितनी जानें जाएंगी? हमें और कितनी लाशें देखनी पड़ेंगी? यह अब वाकई चिंताजनक हो गया है।”

Profoundly shocked to know of the death of yet another BLO, a lady para- teacher,who has committed suicide at Krishnanagar today . BLO of part number 201 of AC 82 Chapra, Smt Rinku Tarafdar, has blamed ECI in her suicide note ( copy is attached herewith) before committing… pic.twitter.com/xG0TyD4VNy

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 22, 2025

पश्चिम बंगाल में SIR क्या है?
SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत राज्य में मतदाता सूची का गहन सत्यापन और संशोधन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पात्र मतदाता सूची में शामिल हों और अपात्र मतदाता सूची में न रहें। इस प्रक्रिया में बूथ स्तर के अधिकारी यानी BLO घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे हैं और मतदाताओं के दस्तावेज सत्यापित कर रहे हैं।

SIR प्रक्रिया कब तक चलेगी?
SIR प्रक्रिया पश्चिम बंगाल में 4 नवंबर 2025 को शुरू हुई थी और यह लगभग एक महीने तक जारी रहेगी। 4 दिसंबर 2025 तक BLO घर-घर जाकर SIR फॉर्म भरेंगे। पूरे सत्यापन और संशोधन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!