ममता का दावा- देशभर में SIR से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों में आधे से ज्यादा लोग हिंदू

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 05:42 PM

mamata claims hindus are majority of sir related deaths nationwide

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को एसआईआर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और दावा किया कि देशभर में इस कवायद से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों में आधे से ज्यादा लोग हिंदू हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि वह ''उसी...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को एसआईआर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और दावा किया कि देशभर में इस कवायद से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों में आधे से ज्यादा लोग हिंदू हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि वह ''उसी डाल को काट रही है जिस पर बैठी है''। बनर्जी ने अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले में एसआईआर विरोधी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले "धार्मिक राजनीति" में लिप्त होने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: UIDAI का बड़ा ऐलान- बिना Document के मोबाइल नंबर होगा अपडेट, जानिए पूरा प्रोसेस

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने यह भी दोहराया कि वह बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) या निरुद्ध केंद्र की इजाजत कभी नहीं देगी चाहे, ''उनकी गर्दन ही क्यों न काट दी जाए''। उन्होंने कहा, "भाजपा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर धार्मिक राजनीति कर रही है। एसआईआर से जुड़ी घटनाओं में जिन लोगों की मौत हुई उनमें आधे से ज्यादा हिंदू थे। जिस शाखा पर बैठे हो उसे मत काटो।" तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने ऐलान किया, '' मैं, बंगाल में एनआरसी या निरुद्ध केंद्र की इजाजत नहीं दूंगी। मेरी गर्दन भी क्यों न काट दी जाए, किसी को भी बेदखल नहीं किया जाएगा। '' बनर्जी ने कहा, "वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा; अल्पसंख्यकों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है।"

PunjabKesari

बनर्जी ने “भ्रामक सूचनाओं के प्रसार की साज़िश” को लेकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कुछ समूह भूमि अभिलेखों में धार्मिक संपत्तियों को मस्जिद या कब्रगाह के रूप में दर्ज किए जाने को लेकर झूठ फैलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्व अफ़वाह फैला रहे हैं कि राज्य सरकार ने कलेक्टर खातियान (भू अभिलेख) नंबर 1 के तहत धार्मिक स्थलों को मस्जिद या कब्रिस्तान के रूप में दर्ज किया है। यह झूठ है।” मुख्यमंत्री ने कहा, ''हर धर्म में कुछ गद्दार होते हैं जो भाजपा का पैसा लेकर भ्रामक बातें फैलाते हैं। याद रखिए, अब एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का दुरुपयोग किया जा रहा है। मेरे चेहरे का इस्तेमाल उन बयानों के लिए किया जा रहा है, जो मैंने कभी दिए ही नहीं। नोटबंदी और भ्रष्टाचार से इन्होंने बहुत पैसा अर्जित किया है। ये लूटते हैं और फिर ‘झूठ' कहते हैं।”

बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल में अवैध रूप से लोगों के घुसने को लेकर डर फैलाने की कोशिश कर रही है, जबकि यह स्वीकार नहीं करती कि सीमा पर इसे रोकना केंद्र की ज़िम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्य में जारी एसआईआर प्रक्रिया में अपना स्वयं का गणना फॉर्म अभी तक नहीं भरा है, यह लोगों के साथ एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ''मैंने यह अभी तक यह (गणना फार्म भरना) नहीं किया है। मैं यह तभी करूंगी जब आप सभी के नाम शामिल हो जाएं। मैंने हर बूथ पर ‘क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं' शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों की मदद की जा सके।'' बनर्जी ने अल्पसंख्यक मतदाताओं को वोट विभाजन के खतरे को लेकर आगाह करने के लिए बिहार विधानसभा चुनाव का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा, ''बिहार में, उन्होंने हर सीट पर चालाकी से चार स्वतंत्र उम्मीदवार खड़े किए। इसका फायदा भाजपा को हुआ। अगर स्वतंत्र उम्मीदवार वोट काटते हैं, तो नुकसान आपका होता है और फायदा उनका।''

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!