जानिए क्या Unmarried Couples के लिए Hotel में चेक-इन से पहले जरूरी है दोनों के ID प्रूफ?

Edited By Updated: 20 Jul, 2025 03:18 PM

what are the rules for unmarried couples in hotel booking

अविवाहित कपल्स को ऑनलाइन होटल बुकिंग करते समय अक्सर आईडी प्रूफ को लेकर कई तरह की दुविधाएं होती हैं। जैसे कि क्या लोकल आईडी मान्य होगी? क्या दोनों पार्टनर की आईडी ज़रूरी है या किसी एक की? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमने जयपुर के होटल मैनेजरों...

नेशनल डेस्क। अविवाहित कपल्स को ऑनलाइन होटल बुकिंग करते समय अक्सर आईडी प्रूफ को लेकर कई तरह की दुविधाएं होती हैं। जैसे कि क्या लोकल आईडी मान्य होगी? क्या दोनों पार्टनर की आईडी ज़रूरी है या किसी एक की? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमने जयपुर के होटल मैनेजरों और ऑनलाइन होटल बुकिंग ऐप की हेल्पलाइन से बात की है। आइए इन सभी बातों को विस्तार से समझते हैं।

क्या एक अविवाहित जोड़ा लोकल आईडी वाले होटल में रह सकता है?

अगर लोकल आईडी वैध (valid) है तो अधिकांश होटलों में कमरा मिल सकता है। हालाँकि कुछ इलाकों में या विशेष होटलों में लोकल आईडी पर बुकिंग स्वीकार नहीं की जाती है। यह पूरी तरह से होटल की अपनी पॉलिसी पर निर्भर करता है। जयपुर जैसे बड़े शहरों में आमतौर पर लोकल आईडी पर होटल बुकिंग में ज़्यादा दिक्कत नहीं आती है।"

ऑनलाइन होटल बुकिंग ऐप का जवाब: वहीं ऑनलाइन होटल बुकिंग ऐप की हेल्पलाइन का कहना है कि, "कई होटलों में लोकल आईडी पर बुकिंग नहीं होती है। यह बात आपको बुकिंग करते समय ही चेक कर लेनी चाहिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जिस होटल को आप बुक कर रहे हैं वह 'कपल-फ्रेंडली' हो।"

यह भी पढ़ें: दुनियाभर में फिर बजी खतरे की घंटी! कोरोना के बाद अब इस वायरस का कहर, 2 लाख लोग हो चुके शिकार

लोकल आईडी का क्या मतलब है?

लोकल आईडी का मतलब है कि आप जिस शहर में होटल बुक कर रहे हैं आपके पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड) पर भी उसी शहर का पता दर्ज हो।

क्या दोनों पार्टनर्स का आईडी प्रूफ चाहिए?

यह कानूनी रूप से तय है कि दोनों पार्टनर्स की आईडी के बिना होटल का कमरा नहीं दिया जा सकता। पहचान पत्र से यह साफ होता है कि दोनों व्यक्ति कौन हैं। किसी एक की आईडी से दूसरे व्यक्ति की पहचान प्रमाणित नहीं होती है। इसलिए हर हाल में दोनों पार्टनर्स की वैध आईडी ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें: 'नेहा किन्नर' के पीछे छुपा था अब्दुल... 8 सालों से ट्रांसजेंडर बनकर लोगों को कर रहा था गुमराह, पुलिस ने दबोचा

ऑनलाइन होटल बुकिंग ऐप का जवाब: "हाँ, दोनों की आईडी ज़रूरी है। अगर कोई एक पार्टनर आईडी लेकर नहीं जाता है तो चेक-इन नहीं हो पाएगा।"

विशेषज्ञ की सलाह

जयपुर के होटल मैनेजरों और ऑनलाइन होटल बुकिंग ऐप की हेल्पलाइन से मिली जानकारी के साथ-साथ अपने अनुभवों के आधार पर यह सलाह दी जाती है कि अनमैरिड कपल्स को होटल जाते समय दोनों की वैध आईडी प्रूफ साथ लेकर जाना चाहिए। यह न केवल कानूनी रूप से सही है बल्कि चेक-इन प्रक्रिया को आसान और परेशानी मुक्त भी बनाता है। साथ ही बुकिंग से पहले होटल की कपल-फ्रेंडली पॉलिसी और लोकल आईडी संबंधी नियमों की जांच ज़रूर कर लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!