आज से शुरू हो रहा ‘Meri Mati Mera Desh’ अभियान, क्या है इसका उद्देश्य? जानें सब कुछ विस्तार से

Edited By Updated: 09 Aug, 2023 11:25 AM

what is the meri mati mera desh campaign starting today

'मेरी माटी मेरा देश' अभियान नौ अगस्त को शुरू होगा, जिसके तहत 15 अगस्त, 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त, 2023 से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे। समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई...

नेशनल डेस्क: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान नौ अगस्त को शुरू होगा, जिसके तहत 15 अगस्त, 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त, 2023 से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे। समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 30 अगस्त, 2023 को निर्धारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को कर्तव्य पथ पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर एक भव्य समारोह को संबोधित करेंगे। इस समारोह में 7,500 गांवों की मिट्टी विशेष कलशों में लाई जाएगी। आइए जानते हैं इसका क्या उद्देश्य है?

अभियान की खासियत
सरकार ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में तथा 7,500 गांवों में स्वदेशी और स्थानीय पौधों का एक एक उद्यान 'अमृत वाटिका' बनाने की योजना तैयार की है। 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान में देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले बहादुरों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए ग्राम पंचायतों में स्मारक पट्टिकाएं 'शिलाफलकम' भी स्थापित की जाएंगी। 

 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के प्रमुख घटक 
सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंदा ने बताया कि 'हर घर तिरंगा' अभियान की सफलता के बाद सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक महत्वाकांक्षी भागीदारी कार्यक्रम लेकर आई है। आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च, 2021 को शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि बहादुरों को श्रद्धांजलि के तौर पर शिलाफलकम स्थापित करना, 'मिट्टी का नमन' और 'वीरों का वंदन' 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के प्रमुख घटक हैं। चंदा ने कहा कि शिलाफलकम गांव का एक युद्ध स्मारक होगा जिसमें सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के शहीदों के नाम अंकित होंगे। 

 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के लिए  वेबसाइट और पोर्टल भी लॉन्च 
संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने बताया कि इस पहल में बड़े पैमाने पर जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट  https://merimaatimeradesh.gov.in/  भी शुरू की गई है जिसमें लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक पकड़कर सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम 9 अगस्त को, स्वतंत्रता दिवस तक चलने वाले कार्यक्रमों के साथ शुरू होगा। अधिकारियों ने बताया कि 16 अगस्त से खंड, नगर पालिका और राज्य स्तर पर कार्यक्रम होंगे। 
 
 एक बार प्रतिज्ञा लेने के बाद, भागीदारी का एक डिजिटल प्रमाणपत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की सचिव मीता राजीवलोचन ने बताया कि युवा सेल्फी और पौधरोपण जैसी अपनी गतिविधियों को इस वेबसाइट पर अपलोड करके भी https:// yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh   पोर्टल के माध्यम से अभियान में शामिल हो सकते हैं।

'मेरी माटी मेरा देश' अभियान क्या है समयसीमा ?
'मेरी माटी मेरा देश' अभियान आज 9 अगस्त को शुरू होगा, जिसके तहत 15 अगस्त, 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त, 2023 से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे। समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 30 अगस्त, 2023 को निर्धारित है।

अभियान का उद्देश्य -
स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान में यह अभियान करवाया जा रहा है।   चंद्रा के मुताबिक, ‘मेरी माटी मेरा देश’; आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है।  


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!