आयुष्मान कार्ड: क्या सच में साल भर मुफ्त इलाज मिलता है? जानें क्या है 5 लाख की सालाना सीमा का मतलब

Edited By Updated: 09 Dec, 2025 04:49 PM

ayushman bharat free treatment annual limit 5 lakh

भारत में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। योजना के तहत परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक के अस्पताल खर्च का लाभ मिलता है। यह सुविधा गंभीर बीमारियों और अस्पताल में भर्ती होने के लिए है। अब...

नेशनल डेस्क: भारत में आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं, जिनमें ‘आयुष्मान भारत योजना’ सबसे प्रमुख है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में गिना जाता है। अक्सर लाभार्थियों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या आयुष्मान कार्ड बनने के बाद वे साल भर मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। अधूरी जानकारी के कारण कई बार मरीज अस्पताल में समय पर दिक्कतों का सामना करते हैं।

5 लाख की वार्षिक सीमा का मतलब
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सुरक्षा कवच देना है। तकनीकी रूप से किसी भी लाभार्थी को साल में अनलिमिटेड बार अस्पताल में भर्ती होने की अनुमति है, लेकिन यह सुविधा 5 लाख रुपये की वार्षिक सीमा तक ही लागू होती है। यह योजना ‘फैमिली फ्लोटर’ आधार पर काम करती है। यानी 5 लाख रुपये का कवर पूरे परिवार के लिए होता है, न कि प्रति व्यक्ति। उदाहरण के तौर पर, यदि परिवार में 6 सदस्य हैं, तो यह राशि किसी एक सदस्य के इलाज या जरूरत पड़ने पर सभी सदस्यों में बंट सकती है। वार्षिक सीमा पूरी होने के बाद का खर्च मरीज को स्वयं वहन करना पड़ता है।

सिर्फ गंभीर बीमारियों के लिए लाभ
आयुष्मान कार्ड का लाभ मुख्य रूप से अस्पताल में भर्ती होने जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए है। यह OPD, एक्स-रे, ब्लड टेस्ट या मामूली दवाइयों के लिए लागू नहीं है। गंभीर परिस्थितियों जैसे हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट, प्रोस्टेट कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, कोरोनरी एंजियोप्लास्टी और न्यूरो सर्जरी में यह योजना मरीज को भारी अस्पताल बिल से राहत देती है और पूरी प्रक्रिया कैशलेस होती है।

घर बैठे आसानी से बनाएं अपना कार्ड
पहले सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब सरकार ने पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी कर दी है। लाभार्थी Ayushman App डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन पर कार्ड बनवा सकते हैं। लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर और आधार का उपयोग होता है। राज्य और जिले का चयन कर परिवार की पात्रता (Eligibility) चेक की जा सकती है। यदि किसी सदस्य का नाम लिस्ट में है लेकिन कार्ड जनरेट नहीं हुआ है, तो ‘Authenticate’ विकल्प के जरिए e-KYC पूरी की जा सकती है। वेरिफिकेशन के एक हफ्ते के भीतर कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!