Credit Card अप्लाई करने के लिए कम से कम कितना सिबिल स्कोर होना जरूरी है?

Edited By Updated: 30 Apr, 2025 01:06 AM

what is the minimum cibil score required to apply for a credit card

अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो सिर्फ आपकी मंथली इनकम ही काफी नहीं है। बैंक या फाइनेंशियल संस्थान यह भी चेक करते हैं कि आपका CIBIL स्कोर (क्रेडिट स्कोर) कैसा है।

नेशनल डेस्क: अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो सिर्फ आपकी मंथली इनकम ही काफी नहीं है। बैंक या फाइनेंशियल संस्थान यह भी चेक करते हैं कि आपका CIBIL स्कोर (क्रेडिट स्कोर) कैसा है। यह स्कोर आपकी वित्तीय विश्वसनीयता को दर्शाता है और बताता है कि आपने पहले लिए गए लोन या EMI को कितनी ईमानदारी से चुकाया है।

क्या होता है CIBIL स्कोर और यह कैसे काम करता है?

CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच का एक नंबर होता है। यह आपके क्रेडिट इतिहास पर आधारित होता है जैसे—पिछली लोन चुकाने की समयबद्धता, EMI भुगतान और अन्य वित्तीय व्यवहार।
900 के करीब स्कोर बेहतर माना जाता है। जबकि 750 से ऊपर का स्कोर 'अच्छा' और अधिकतर बैंकों के लिए क्रेडिट कार्ड अप्रूवल के लिए जरूरी मानक है।

750 से कम स्कोर वालों को हो सकती है दिक्कत

यदि आपका CIBIL स्कोर 750 से कम है तो आपके क्रेडिट कार्ड आवेदन को रिजेक्ट किया जा सकता है या बहुत सीमित लिमिट वाला कार्ड मिल सकता है। इसलिए अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले अपना CIBIL स्कोर चेक कर लें।

इनकम के साथ जरूरी है अच्छा स्कोर

बैंक न केवल आपके स्कोर को देखता है बल्कि आपकी मासिक आय को भी ध्यान में रखता है। अधिक इनकम और अच्छा स्कोर—दोनों ही आपके आवेदन को मजबूत बनाते हैं।

ये गलती ना करें—एक साथ कई जगह अप्लाई करना

कई लोग एक ही समय में कई बैंकों में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं, जिससे उनका स्कोर और गिर सकता है। हर बार जब आप अप्लाई करते हैं तो बैंक आपका स्कोर चेक करता है जिससे हार्ड इन्क्वायरी होती है और स्कोर डाउन हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर एक जगह ही अप्लाई करें।

कैसे सुधारें CIBIL स्कोर?

  • EMI और लोन समय पर चुकाएं

  • क्रेडिट कार्ड लिमिट का अधिक इस्तेमाल न करें

  • अनावश्यक लोन लेने से बचें

  • पुरानी डिफॉल्ट एंट्री को सुधारें

CIBIL स्कोर सुधारने में थोड़ा समय लगता है लेकिन फायदा जरूर देता है

अगर अभी आपका स्कोर कम है तो निराश न हों। समय पर EMI और सावधानीपूर्वक फाइनेंशियल प्लानिंग से आप अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं और भविष्य में क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आसानी से पात्र बन सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!