Edited By Mansa Devi,Updated: 06 Dec, 2025 12:23 PM

12 अंकों वाला आधार नंबर भारत में पहचान का सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट माना जाता है। इसे UIDAI जारी करता है और यही वजह है कि सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, बैंकिंग और कई ऑफिशियल सर्विसेज़ में इसकी जरूरत पड़ती है। हर eligible व्यक्ति आधार के लिए सिर्फ एक बार...
नेशनल डेस्क: 12 अंकों वाला आधार नंबर भारत में पहचान का सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट माना जाता है। इसे UIDAI जारी करता है और यही वजह है कि सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, बैंकिंग और कई ऑफिशियल सर्विसेज़ में इसकी जरूरत पड़ती है। हर eligible व्यक्ति आधार के लिए सिर्फ एक बार एनरोल कर सकता है। लेकिन अगर आधार कार्ड कहीं गुम हो जाए, तो क्या किया जाए? आइए समझते हैं कि खोया हुआ आधार कार्ड कैसे दोबारा प्राप्त किया जा सकता है।
ऑनलाइन ऐसे मिल जाएगा आधार नंबर/EID
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं। UIDAI की वेबसाइट पर मौजूद ‘Retrieve UID/EID’ सुविधा की मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट ID वापस पा सकते हैं। इसके लिए बस आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आधार से लिंक होना चाहिए।
मोबाइल नंबर लिंक है? ये करें:
➤ UIDAI वेबसाइट पर जाएं और Retrieve UID/EID ऑप्शन चुनें।
➤ तय करें कि आपको आधार नंबर (UID) चाहिए या एनरोलमेंट नंबर (EID)।
➤ अपना नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल और कैप्चा कोड दर्ज करें।
➤ मोबाइल पर आए OTP को वेरिफाई करें।
➤ वेरिफिकेशन पूरा होते ही UID/EID आपके मोबाइल नंबर पर SMS के रूप में भेज दिया जाएगा।
यह पूरी सुविधा फ्री है।
➤ मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तब क्या करें?
➤ यदि आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट नहीं है, तब भी आधार डिटेल्स हासिल करने के विकल्प मौजूद हैं:
नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएं
➤ वहां प्रिंट आधार सर्विस के लिए रिक्वेस्ट करें।
➤ अधिकारी आपकी पहचान सत्यापित कर आधार नंबर निकालने में मदद करेंगे।
UIDAI हेल्पलाइन पर कॉल करें
➤ UIDAI की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1947 पर संपर्क करके भी सहायता ली जा सकती है।
➤ अधिकारी आपको आधार नंबर पुनः प्राप्त करने में गाइड करेंगे।