WhatsApp इस्तेमाल करने वालों के लिए खतरे की घंटी, सरकार का बड़ा अलर्ट जारी

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 10:51 AM

whatsapp iphone mac  indian government cyber security agency cert in

अगर आप iPhone या Mac पर WhatsApp यूज़ करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In (Computer Emergency Response Team - India) ने WhatsApp यूज़र्स के लिए एक हाई-रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। यह...

नेशनल डेस्क: अगर आप iPhone या Mac पर WhatsApp यूज़ करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In (Computer Emergency Response Team - India) ने WhatsApp यूज़र्स के लिए एक हाई-रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट खास तौर पर iOS और macOS वर्जन के WhatsApp ऐप्स के लिए है, जिनमें एक गंभीर सुरक्षा खामी पाई गई है।

क्या है खतरा?
CERT-In के मुताबिक, WhatsApp और WhatsApp Business के कुछ पुराने वर्जन में एक तकनीकी कमजोरी पाई गई है, जिसका फायदा उठाकर हैकर आपकी निजी चैट्स और संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकते हैं। यह खामी WhatsApp के सिंक्ड डिवाइसेज़ में मैसेज हैंडलिंग से जुड़ी है। अगर कोई हैकर इस कमजोरी का शातिर इस्तेमाल करे, तो वह बिना आपकी जानकारी के, आपके डिवाइस को एक मैलिशियस रिक्वेस्ट भेज सकता है, जिससे आपकी गोपनीय जानकारी उसके पास पहुंच सकती है।

किन वर्जन्स में है सबसे ज्यादा खतरा?
CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, ये खामी खासतौर पर नीचे दिए गए WhatsApp वर्जन्स में मौजूद है:
-iOS के लिए WhatsApp: वर्जन 2.25.21.73 से पुराने सभी वर्जन
-iOS के लिए WhatsApp Business: वर्जन 2.25.21.78 से पहले के वर्जन
-macOS के लिए WhatsApp: वर्जन 2.25.21.78 से पुराने सभी वर्जन
-अगर आप इन वर्जन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तुरंत ऐप को अपडेट कर लेना ही सबसे सुरक्षित उपाय है।

खतरा और क्यों बढ़ गया है?
इस खामी को और खतरनाक बनाता है Apple प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक और बग (जिसे तकनीकी रूप से CVE-2025-43300 कहा गया है)। अगर हैकर इन दोनों खामियों का एक साथ इस्तेमाल करता है, तो वह टारगेटेड साइबर अटैक कर सकता है, जिससे आपकी चैट, फाइल्स, मीडिया और अन्य संवेदनशील डेटा जोखिम में आ सकता है।

 बचाव कैसे करें?
CERT-In ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे निम्नलिखित उपाय तुरंत अपनाएं:
-WhatsApp और WhatsApp Business को तुरंत अपडेट करें।
-लेटेस्ट वर्जन में WhatsApp कंपनी ने सिक्योरिटी से जुड़ी कमज़ोरियों को पैच कर दिया है।
- iOS और macOS को भी अपडेट रखें।
-Apple भी समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करता है, इसलिए अपने डिवाइस का सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें।

अनजान लिंक या फाइल्स पर क्लिक न करें।
किसी भी संदिग्ध या अज्ञात स्रोत से आई फाइल, लिंक या कॉल से दूर रहें।

डिवाइस सिक्योरिटी बढ़ाएं।
मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और सिक्योरिटी ऐप्स का इस्तेमाल करें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!