Edited By Radhika,Updated: 25 Oct, 2025 06:02 PM

WhatsApp अपने यूज़र्स के ग्रुप चैट्स अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया और बड़ा फीचर लेकर आ रहा है। यह नया फीचर है '@all', जिसका मकसद ग्रुप के सभी सदस्यों तक ज़रूरी मैसेज को एक बार में पहुंचाना है।
गैजेट डेस्क: WhatsApp अपने यूज़र्स के ग्रुप चैट्स अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया और बड़ा फीचर लेकर आ रहा है। यह नया फीचर है '@all', जिसका मकसद ग्रुप के सभी सदस्यों तक ज़रूरी मैसेज को एक बार में पहुंचाना है।
रोलआउट का प्रोसेस
फ़िलहाल यह '@all' फीचर बीटा टेस्टर्स (Beta Testers) के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का कहना है कि आने वाले हफ्तों में इसे और अधिक यूज़र्स तक पहुँचाया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह फीचर सबसे पहले Android यूज़र्स के लिए और फिर iOS यूज़र्स के लिए स्टेबल (स्थिर) वर्ज़न में रोलआउट किया जाएगा।

इस फीचर का मकसद क्या है?
WhatsApp ने बताया कि इस अपडेट के पीछे उनका मकसद ग्रुप चैट्स में सुविधा और नियंत्रण का संतुलन बनाना है। एडमिन या यूज़र आसानी से सभी सदस्यों को एक महत्वपूर्ण संदेश तुरंत भेज सकेंगे। यह सुनिश्चित करेगा कि बातचीत सहज बनी रहे और यूज़र्स को नोटिफिकेशन पर पूरा नियंत्रण मिल सके। यानी ज़रूरत पड़ने पर आप आसानी से सभी को टैग करके ज़रूरी बात बता सकते हैं, जिससे कोई भी ज़रूरी मैसेज छूट न जाए। यह नया फीचर ग्रुप चैट्स को अधिक व्यवस्थित और कुशल बनाने में मदद करेगा।
कब मिलेगा यह फीचर?
फिलहाल @all फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में इसे अधिक यूज़र्स तक पहुंचाया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह फीचर Android और फिर iOS यूज़र्स के लिए स्टेबल वर्ज़न में रोलआउट किया जाएगा।
इस अपडेट के साथ WhatsApp का मकसद है ग्रुप चैट्स में सुविधा और कंट्रोल दोनों का बैलैंस बनाए रखना ताकि बातचीत रहे सहज और नोटिफिकेशन पर आपका पूरा कंट्रोल रहे।