नेपाल की नई PM सुशीला कार्की को बधाई देते हुए PM मोदी ने क्यों इस्तेमाल किया 'Right' शब्द, जानिए इसके पीछे की वजह

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 01:43 PM

why did pm modi use the word  right  while congratulating nepal new pm karki

सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं और उन्होंने 12 सितंबर 2025 को शपथ ली। विश्व के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी, जिसमें भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ शामिल हैं। उन्हें 'Right Honourable' संबोधन दिया...

नेशनल डेस्क : नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव मिला है। उन्होंने 12 सितंबर 2025 को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से शपथ ली। खास बात यह रही कि इस ऐतिहासिक अवसर पर दुनियाभर से उन्हें बधाई संदेश मिले।

यह भी पढ़ें - No petrol: देश के इस हिस्से में नहीं मिल रही पेट्रोल की एक भी बूंद, इधर-उधर भटक रहे लोग

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'Right Hon. Mrs. Sushila Karki' कहा और नेपाल की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। सिर्फ मोदी ही नहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस, और नेपाल में अमेरिकी दूतावास ने भी यही संबोधन इस्तेमाल किया।

अब सवाल उठा – आखिर 'Right Hon.' क्यों लिखा गया?

'Right Honourable' या संक्षेप में 'Rt. Hon.' एक औपचारिक सम्मानसूचक उपाधि है। यह परंपरा ब्रिटिश राज से आई है और आज भी राष्ट्रमंडल (Commonwealth) देशों में लागू होती है। ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में प्रधानमंत्री और उच्च पदाधिकारियों को इसी तरह संबोधित किया जाता है।

नेपाल में भी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर और मुख्य न्यायाधीश को यही टाइटल दिया जाता है। नेपाल के प्रधानमंत्री को नेपाली भाषा में 'सम्माननीय' कहा जाता है, जिसका अंग्रेजी अनुवाद Right Honourable है। वहीं मंत्री और सांसदों के लिए केवल 'Honourable' का इस्तेमाल होता है।

इंग्लैंड से हुई थी शुरुआत

इस टाइटल की शुरुआत मध्ययुगीन इंग्लैंड (14वीं सदी) से हुई थी। उस समय समाज में ऊंचे दर्जे के लोगों को अलग-अलग सम्मानसूचक शब्दों से संबोधित किया जाता था। पहले 'Honourable' शब्द प्रयोग होता था, बाद में इसमें 'Right' जोड़ा गया ताकि यह और उच्च दर्जा दर्शाए।

पुरानी अंग्रेजी में 'Right' का अर्थ 'बहुत' या 'पूर्ण रूप से' होता है, यानी 'बहुत सम्माननीय'। यही कारण है कि इसे प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च पदों के आगे प्रयोग किया जाता है।



 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!