Edited By Mehak,Updated: 27 Jul, 2025 12:24 PM

महाराष्ट्र के लोनावाला शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां तीन युवकों ने मिलकर एक युवती को कार में जबरन खींचकर उसके साथ गैंग रेप किया। घटना के बाद आरोपी युवती को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह घटना नांगरगांव...
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के लोनावाला शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां तीन युवकों ने मिलकर एक युवती को कार में जबरन खींचकर उसके साथ गैंग रेप किया। घटना के बाद आरोपी युवती को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।
कैसे हुआ वारदात?
पुलिस के मुताबिक, यह घटना नांगरगांव इलाके में हुई। दत्ता मंदिर और दत्ता सोसाइटी के पास की सुनसान सड़क पर तीन युवकों ने युवती को जबरन कार में बिठाया। कार को अलग-अलग जगहों पर रोककर उसके साथ रेप किया गया। वारदात के दौरान युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और हाथ बांध दिए ताकि वह बच न सके।
सड़क किनारे मिली डरी हुई युवती
बाद में आरोपी युवती को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। डरी और सहमी हुई युवती को स्थानीय लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। लोगों ने उसे पास के एक मंदिर में सुरक्षित रखा। इसके बाद लोनावाला शहर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
लोनावाला सिटी पुलिस स्टेशन में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस निरीक्षक राजेश रामाघरे ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर लिया है और घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है। लोनावाला और पुणे में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध जानकारी या व्यक्ति के बारे में तुरंत सूचना दें ताकि बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके।