बाइक सवार ने सरेराह छात्र के प्राइवेट पार्ट पर मारा हाथ, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी की शिनाख्त कर मारी गोली

Edited By Updated: 18 Jul, 2025 02:10 PM

women molested kanpur commissionerate police kanpur student

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने चकेरी थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी...

नेशनल डेस्क: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने चकेरी थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

17 जुलाई को चकेरी इलाके में हुई छात्रा से छेड़छाड़ की घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों और संदिग्ध सूचना के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया। देर रात पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा, जहां उसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और फायरिंग भी की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में लगी चोट के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 354 समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी पहले भी महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले को प्राथमिकता दी गई।

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। डीसीपी (पूर्व) ने बताया कि पुलिस की रणनीति में कोई ढील नहीं दी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा, "हमारी टीमें 24 घंटे सक्रिय हैं और किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" इस कार्रवाई से कानपुर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की प्रतिबद्धता और भी मजबूत हुई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!