‘विकसित भारत-विकसित यूपी 2047’ विषय पर 21 सितंबर को MGUG के ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन, CM योगी करेंगे उद्घाटन

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 01:48 AM

workshop organized on the topic  developed india developed up 2047  cm yogi wil

उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने के विजन को गति देने के उद्देश्य से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा 21 सितंबर को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (MGUG), गोरखपुर के ऑडिटोरियम...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने के विजन को गति देने के उद्देश्य से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा 21 सितंबर को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (MGUG), गोरखपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस कार्यशाला का केंद्रीय विषय होगा: "विकसित भारत - विकसित उत्तर प्रदेश 2047"। कार्यक्रम में प्रदेश के आर्थिक विकास, नवाचार, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशासनिक सुधार जैसे प्रमुख विषयों पर विमर्श होगा।

आर्थिक नीति विशेषज्ञ के रूप में डॉ. केवी राजू होंगे शामिल
कार्यशाला के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आर्थिक सलाहकार डॉ. केवी राजू विषय विशेषज्ञ के रूप में संबोधन देंगे। वे राज्य की विकास योजनाओं और दीर्घकालिक आर्थिक रणनीतियों पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षाविद्, नीति निर्माता, योजनाकार, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र एवं शोधार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

2047 तक विकसित प्रदेश के निर्माण की ओर एक ठोस पहल
कार्यशाला का उद्देश्य "विकसित भारत@2047" के केंद्र सरकार के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश की राज्यीय रणनीतियों को परिभाषित करना है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की यह पहल इस दिशा में एक बौद्धिक मंच प्रदान करेगी जहाँ सरकार, समाज और शिक्षा जगत मिलकर भविष्य की दिशा तय करेंगे।

एमजीयूजी के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव के अनुसार महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होने वाली ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विषयक कार्यशाला की अध्यक्षता कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह करेंगे। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उद्घाटन सत्र के बाद डेढ़ घंटे के विशेष सत्र में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं के संस्थाध्यक्ष, शिक्षक, सूचीबद्ध प्रतिनिधि विद्यार्थियों के साथ ही महानगर के प्रबुद्धजन, शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, उद्योगपति आदि सम्मिलित होंगे। यह कार्यशाला प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्यों को हासिल करने का व्यावहारिक वैचारिक मंथन है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!