संभल हिंसा पर सीएम योगी का कड़ा बयान, कहा- डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करने वालों को खुद होगा पलायन

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 04:02 PM

yogi adityanath warns those changing demography will face migration

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा मामले की जांच रिपोर्ट के बाद अपने पहले बयान में साफ कर दिया कि उनकी सरकार किसी भी इलाके की जनसंख्या संरचना (डेमोग्राफी) को नहीं बदलने देगी। उन्होंने कहा कि जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा उसे...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा मामले की जांच रिपोर्ट के बाद अपने पहले बयान में साफ कर दिया कि उनकी सरकार किसी भी इलाके की जनसंख्या संरचना (डेमोग्राफी) को नहीं बदलने देगी। उन्होंने कहा कि जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा उसे खुद ही पलायन करना पड़ेगा। अब यह बयान यह दर्शाता है कि योगी सरकार इस मामले को लेकर कितनी गंभीर है और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ा रुख अपना रही है।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर योगी का आरोप

सीएम योगी ने प्रतापगढ़ में एक कार्यक्रम दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें जानबूझकर चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाती थीं। उनके शासनकाल में दंगे कराए जाते थे और इलाके ऐसे बनाए जाते थे जहां हिंदू कम हो जाते थे यानी 'हिंदू विहीन' इलाका बन जाता था। योगी ने आरोप लगाया कि यह सब डेमोग्राफी को बदलने की एक साजिश थी ताकि हिंदुओं का प्रभाव कम हो सके। बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ हाल ही में प्रतापगढ़ पहुंचे, जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरने के बाद उन्होंने सबसे पहले मावला देवी धाम में पूजा-अर्चना की। उसके बाद जीआईसी मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया।

डबल इंजन सरकार का संकल्प

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में 'डबल इंजन' की सरकार है। यह सरकार किसी भी कीमत पर प्रदेश की जनसांख्यिकी को बदलने नहीं देगी। उन्होंने साफ किया कि अब कोई भी ऐसा करने की कोशिश करेगा तो उसे प्रदेश या जिले से पलायन करना पड़ेगा। इसका मतलब यह है कि योगी सरकार ने इस मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस का निर्णय लिया है। सीएम ने यह भी कहा कि अब शासन बिना किसी भेदभाव के चलता है। अब तुष्टिकरण की राजनीति नहीं बल्कि संतुष्टीकरण के जरिए सभी नागरिकों को सशक्त बनाने की नीति पर काम किया जा रहा है।

प्रतापगढ़ को मिली बड़ी सौगातें

सीएम योगी ने प्रतापगढ़ को करीब 550 करोड़ रुपए की 116 नई परियोजनाओं की घोषणा की। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकानों की चाबियां सौंपी गईं। छात्र सम्मान में सीएम ने कई विद्यार्थियों को लैपटॉप भी वितरित किए। यही नहीं योजना के तहत लाभार्थियों को 25-25 हजार रुपए के ऋण चेक भी दिए गए, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा। यह सब योगी सरकार की जनता को सीधे लाभ पहुंचाने की नीति को दर्शाता है।

कानून व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया

सीएम योगी का यह बयान और उनके द्वारा लिए गए कदम कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सामाजिक सद्भाव कायम करने की कोशिशों का हिस्सा हैं। संभल हिंसा जैसी घटनाओं को दोबारा न होने देने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है। उन्होंने यह भी जोर दिया कि उत्तर प्रदेश में सभी नागरिकों को बराबर का अधिकार मिलेगा और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। यह सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!