भगवा को लेकर डिम्पल के बयान पर योगी ने किया पलटवार, बताया सनातन धर्म का अपमान

Edited By Updated: 27 Feb, 2022 11:11 PM

yogi retaliated on dimple s statement about saffron

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव द्वारा लोहे में लगे जंग के रंग को भगवा से मिलाये जाने पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि यह सनातन धर्म और संत समाज का अपमान है। योगी ने रविवार को एक...

नेशनल डेस्कः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव द्वारा लोहे में लगे जंग के रंग को भगवा से मिलाये जाने पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि यह सनातन धर्म और संत समाज का अपमान है। योगी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा ''हां मैं भगवाधारी हूं।''

ट्वीट में टैग किये गये वीडियो में योगी ने एक जनसभा में डिम्पल के गत शुक्रवार के बयान का जिक्र करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा ''एक बात मुझे बहुत खटकी है। कल आपने सपा के कुछ लोगों के बयान सुने होंगे। वह बयान सृष्टि का भी अपमान है। सनातन धर्म और संत समाज का भी अपमान है। भगवा को उन्होंने जंग के साथ जोड़ा है, लेकिन हां, मैं कह सकता हूं कि मैं भगवाधारी हूं।'' उन्होंने कहा, ''हर उत्तर प्रदेशवासी कहेगा, हम भगवाधारी हैं। इसलिये बोलेंगे, क्योंकि यह भगवा सृष्टि की ऊर्जा का रंग है। सूर्योदय जब होता है तब भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही होता है।''

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव ने पिछले शुक्रवार को कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से सपा गठबंधन के उम्मीदवार पल्लवी पटेल के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोहे में लगने वाले जंग को भगवा से जोड़ा था। उन्होंने कहा था ''यह जो डबल इंजन की सरकार है। जब इंजन में जंग लग जाता है.... जंग का रंग क्या होता है। मुझे लगता है जिस रंग के हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री कपड़े पहनते हैं उसी रंग का होता है तो ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है।'' डिम्पल ने कहा था ''ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने के लिए जनता तैयार है और ऐसे इंजन को लाने के लिए जो उत्तर प्रदेश को एक संपन्न प्रदेश बनाएगा।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!