अलर्ट! Google पर नज़र आ रही हैं आपकी प्राइवेट चैट्स, AI के इस फीचर ने खड़ी की बड़ी परेशानी

Edited By Updated: 02 Aug, 2025 05:50 PM

your chatgpt chats aren t private report reveals google indexing

ChatGPT यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लाखों लोगों ने ChatGPT के साथ जो प्राइवेट चैट्स की थीं वे अब गूगल सर्च में दिखाई दे रही हैं। इसका मतलब है कि आपकी संवेदनशील बातचीत सार्वजनिक हो सकती है।

नेशनल डेस्क: ChatGPT यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लाखों लोगों ने ChatGPT के साथ जो प्राइवेट चैट्स की थीं वे अब गूगल सर्च में दिखाई दे रही हैं। इसका मतलब है कि आपकी संवेदनशील बातचीत सार्वजनिक हो सकती है।

PunjabKesari

कैसे लीक हो रही हैं चैट्स?

ये चैट्स जानबूझकर लीक नहीं की गई हैं, बल्कि यह ChatGPT के एक शेयरिंग फीचर की वजह से हो रहा है। जो लोग अपनी ChatGPT बातचीत को दूसरों के साथ शेयर करते थे उन चैट्स की इंडेक्सिंग गूगल पर हो रही है। जब कोई यूजर इस फीचर का इस्तेमाल करके अपनी चैट का लिंक बनाता था, तो वह लिंक गूगल पर लिस्ट हो जाता था।

आप खुद भी इन चैट्स को गूगल पर खोज सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल सर्च बार में "site:[संदिग्ध लिंक हटा दिया गया]" के साथ वह टर्म सर्च करना होगा जिसके बारे में आप बातचीत देखना चाहते हैं, जैसे "site:[संदिग्ध लिंक हटा दिया गया] mental health".

ये भी पढ़ें- इस दिन दिखेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए भारत में दिखेगा या नहीं!

गूगल पर मिल रहीं किन विषयों की चैट्स?

लोगों ने ChatGPT पर कई संवेदनशील विषयों जैसे मेंटल हेल्थ, सेक्स लाइफ, करियर एडवाइस, एडिक्शन, फिजिकल एब्यूज और अन्य पर्सनल टॉपिक्स पर बातचीत की थी। इन सभी विषयों से जुड़ी बातचीत अब गूगल सर्च पर आसानी से उपलब्ध है। राहत की बात यह है कि ज़्यादातर लीक हुई चैट्स में व्यक्तिगत जानकारी कम है। अगर किसी ने बातचीत में अपना या किसी और का नाम इस्तेमाल किया है, तो वह भी गूगल पर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- दूर हुई कन्फ्यूजन, जानिए जॉइंट प्रॉपर्टी की रेंटल इनकम पर किसे और कैसे देना है टैक्स?

OpenAI ने हटाया फीचर, यूजर्स के लिए खास सलाह

इस मामले के सामने आने के बाद OpenAI (ChatGPT बनाने वाली कंपनी) के एक कर्मचारी ने बताया है कि उन्होंने इस शेयरिंग फीचर को हटा दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक तरह का एक्सपेरिमेंट था।

यदि आप भी ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो अपनी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं:

  • इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करें: ChatGPT में इनकॉग्निटो मोड भी मिलता है, जिसका उपयोग आप अपनी बातचीत को और अधिक निजी रखने के लिए कर सकते हैं।
  • कॉपी-पेस्ट का तरीका अपनाएं: किसी बातचीत को शेयर करने के लिए लिंक जनरेट करने की बजाय आप कॉपी-पेस्ट का तरीका अपना सकते हैं। यह आपकी चैट को सार्वजनिक होने से बचाएगा।
  • कैश मेमोरी का ध्यान रखें: ध्यान दें कि अगर आप किसी कन्वर्सेशन को डिलीट कर भी देते हैं, तो भी उसकी डिटेल्स कैश पेज पर कुछ समय तक उपलब्ध रह सकती हैं।

यह घटना हमें ऑनलाइन प्राइवेसी और डेटा शेयरिंग के खतरों के बारे में एक महत्वपूर्ण सबक सिखाती है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!