Google पर ये सर्च करते ही हिलने लगेगी आपके फोन की स्क्रीन, एक बार जरूर करें ट्राई

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 12:21 PM

searching 67 on google will make your phone screen shake know what it is

इंटरनेट पर वायरल हो रहे 67 मीम में अब गूगल भी शामिल हो गया है। Google पर 67 सर्च करते ही स्क्रीन हिलने लगती है, जो इस ट्रेंड से जुड़े हैंड मोशन की नकल है। यह मीम रैपर स्क्रिला के गाने और NBA खिलाड़ी LaMelo Ball से जुड़ा माना जाता है। इसका कोई खास...

नेशनल डेस्क : इंटरनेट की दुनिया में नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं, जिनमें कभी मजेदार वीडियो, कभी मीम्स और कभी अजीबो-गरीब चैलेंज शामिल होते हैं। इस समय एक ऐसा ही ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे लोग '67 मीम' के नाम से जानते हैं। अगर आप Google पर 67 टाइप करके सर्च करते हैं, तो आपकी स्क्रीन हिलने-डुलने लगेगी। चिंता की कोई बात नहीं, आपका डिवाइस पूरी तरह सुरक्षित है।

दरअसल, यह ट्रेंड 2024 में आए फिलाडेल्फिया के रैपर स्क्रिला (Skrilla) के गाने 'Doot Doot (6 7)' से जुड़ा है। इसके अलावा, NBA खिलाड़ी LaMelo Ball, जिनकी हाइट 6 फुट 7 इंच है, ने भी इस ट्रेंड को लोकप्रिय बनाने में मदद की। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग बास्केटबॉल गेम्स, रील्स और मीम्स में इस 67 का मजेदार इस्तेमाल करने लगे।

विशेष बात यह है कि 67 मीम का कोई गंभीर अर्थ नहीं है। इसे सिर्फ मस्ती और मजेदार तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। Dictionary.com ने इसे 2025 का 'Defining Expression of the Year' भी घोषित किया है। इसे ब्रेनरोट स्लैंग की श्रेणी में रखा गया है, यानी ऐसे शब्द जो थोड़े अजीब, बेतुके और मजेदार होते हैं, जैसे पिछली बार वायरल हुआ 'Skibidi'।

IXL लर्निंग के स्टीव जॉनसन का कहना है कि यह मीम सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि एक एहसास है, जिसे लोग जोर से चिल्लाकर जाहिर करते हैं। यह ट्रेंड अब साउथ पार्क जैसे शो से लेकर Google के सर्च पेज तक पहुंच चुका है।

अगर आप भी इसे ट्राई करना चाहते हैं, तो तरीका बहुत आसान है:

  1. अपना Google Chrome या कोई भी ब्राउजर खोलें।
  2. Google सर्च में 67 टाइप करें।
  3. जैसे ही सर्च रिजल्ट खुलेगा, आपकी स्क्रीन हिलने-डुलने लगेगी।

इस छोटे से फीचर से Google ने साबित किया है कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी भी इंटरनेट कल्चर के मजे लेने में पीछे नहीं है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!