सावधान! कान में लगे आपके Earbuds भी कर रहे हैं जासूसी, हैकर्स भी सुन सकते हैं आपकी निजी बातें, यह सच्चाई जान ली तो...

Edited By Updated: 21 Jan, 2026 03:54 PM

your earbuds could be a spy

क्या आप जानते हैं कि आपके कान में लगे वायरलेस ईयरबड्स आपकी जासूसी का जरिया बन सकते हैं? सुरक्षा विशेषज्ञों (Security Researchers) ने ब्लूटूथ हेडफोन और ईयरबड्स में एक ऐसी बड़ी खामी का पता लगाया है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स न केवल आपकी बातें सुन सकते...

Earbuds Hacking : क्या आप जानते हैं कि आपके कान में लगे वायरलेस ईयरबड्स आपकी जासूसी का जरिया बन सकते हैं? सुरक्षा विशेषज्ञों (Security Researchers) ने ब्लूटूथ हेडफोन और ईयरबड्स में एक ऐसी बड़ी खामी का पता लगाया है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स न केवल आपकी बातें सुन सकते हैं बल्कि आपकी लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं। इस खतरे की जद में सोनी, गूगल, शाओमी, नथिंग और मार्शल जैसी दिग्गज कंपनियों के डिवाइस शामिल हैं।

व्हिसपर पेयर (Whisper Pair): कैसे होती है हैकिंग?

इस नए तरह के साइबर हमले को विशेषज्ञों ने व्हिसपर पेयर का नाम दिया है। यह हमला गूगल के फास्ट पेयर (Fast Pair) प्रोटोकॉल में मौजूद कमजोरी का फायदा उठाता है। अगर हैकर आपसे 50 फीट की दूरी के भीतर है तो वह बिना आपकी जानकारी के अपने डिवाइस को आपके ईयरबड्स से जोड़ (Pair) सकता है। एक बार कनेक्शन होने के बाद ईयरबड्स का पूरा कंट्रोल हैकर के पास चला जाता है। यह प्रोटोकॉल मुख्य रूप से एंड्रॉयड और ChromeOS के लिए है लेकिन ब्लूटूथ के जरिए इसका असर आईफोन यूजर्स पर भी पड़ सकता है।

PunjabKesari

जासूसी के दौरान क्या-क्या कर सकता है हैकर?

हैकर्स इस तकनीक का इस्तेमाल करके आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा सकते हैं:

यह भी पढ़ें: डिग्री नहीं, हिम्मत चाहिए! कुत्तों की पॉटी साफ कर बना लिया लाखों का बिजनेस, यह शख्स कमा रहा हफ्ते के ₹2 लाख, जानें कैसे?

  1. बातचीत सुनना: आपके फोन कॉल की बातें हैकर के पास पहुंच सकती हैं।

  2. माइक्रोफोन का इस्तेमाल: हैकर आपके ईयरबड्स का माइक ऑन कर सकता है जिससे आपके आसपास होने वाली गुप्त बातचीत भी वह सुन सकता है।

  3. लोकेशन ट्रैकिंग: गूगल और सोनी के डिवाइस में मौजूद 'जियोलोकेशन ट्रैकिंग' फीचर की मदद से आपकी रियल-टाइम लोकेशन ट्रैक की जा सकती है।

  4. ऑडियो कंट्रोल: हैकर आपकी मर्जी के बिना आपके ईयरबड्स में कोई भी ऑडियो या तेज आवाज चला सकता है।

PunjabKesari

गूगल का जवाब और बचाव के उपाय

इस खुलासे के बाद गूगल ने आधिकारिक तौर पर इस खामी को स्वीकार किया है। कंपनी का कहना है कि वे इस समस्या को हल करने के लिए सुरक्षा अपडेट (Security Update) जारी कर रहे हैं।

PunjabKesari

खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें?

  • सॉफ्टवेयर अपडेट: अपने ईयरबड्स और स्मार्टफोन को तुरंत लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करें।

  • अनजान डिवाइस: अगर अचानक आपके फोन पर किसी अनजान डिवाइस को पेयर करने का नोटिफिकेशन आए तो उसे Reject करें।

  • ब्लूटूथ बंद रखें: जब ईयरबड्स का इस्तेमाल न हो रहा हो तो ब्लूटूथ बंद कर देना सुरक्षित रहता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!