उधमपुर के युवकों का कमाल, फार्म प्रोडक्शनमें सुधार के लिए बना डाला ड्रोन

Edited By Monika Jamwal,Updated: 12 Mar, 2021 09:06 PM

youth of udhampur drone built to improve farm production

उधमपुर में किसानों और कृषि की बेहत्तरी के लिए युवाओं ने बड़ा ही अनोखा कमाल कर दिया है।

जम्मू: उधमपुर में किसानों और कृषि की बेहत्तरी के लिए युवाओं ने बड़ा ही अनोखा कमाल कर दिया है। कृषि सेक्टर को आधुनिक करने के लिए उन्होंने ड्रोन बनाया है जो पैदावार में सुधार हेतु मद्द करेगा।
उमंग कालरा नामक युवक, जोकि पुणे में कंप्यूटर साइंस फाइनल वर्ष का छात्र है , ने एआई और आईओटी सेंसर की मद्द से यह ड्रोन बनाया है। इससे किसानों की समस्या को हल करने में काफी मद्द मिलेगी।

 

उन्होंने कहा," कई बार किसानों को अपने खेतों में चल रही समस्या के बारे में पता नहीं चलता है और उन्हें नुकसान हो जाता है। मैने उसी का हल निकालने की कोशिश की है। " कालरा ने कहा कि इससे पहले उन्होंने कालेज में अपने बैचमेटस की सहयाता से ऐसे कई सारे प्रोटोटइपस बनाए हैं। उन्होंने कहा, हमने किसानों की समस्या के बारे में चर्चा की और हमारे दिमाग में यह विचार आया। इससे खेतों में नमी चेक करने में, खाद या फिर पैदावार के बारे में जानने में सहयोग होगा। उन्होंने बताया कि ड्रोन की सहयाता से खेतों की तस्वीर मिलेगी और एआई और आइओटी सेंसर से समस्या का पता चलेगा।
 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!