बच्चे की सेहत बनानी हैं तो करें इन 10 तेलों की मालिश

Edited By Updated: 06 Nov, 2015 01:40 PM

the 10 oil massage is beneficial for children

अगर आप चाहते है कि आप के बच्चें का शरीर स्‍वस्‍थ रहे, तो तेल की मालिश करना एक आसान तरीका है। बच्‍चों के शरीर में तेल की मालिश से ताकत आती है,

अगर आप चाहते है कि आप के बच्चें का शरीर स्‍वस्‍थ रहे, तो तेल की मालिश करना एक आसान तरीका है। बच्‍चों के शरीर में तेल की मालिश से ताकत आती है, इसलिए छोटे बच्‍चों की हर रोज मालिश की जाती है। मालिश के लिए कई प्रकार के तेल आते हैं और हर तेल का अपना अलग फायदा है। आईए जानिए कि किन-किन तेलों के क्या- क्या लाभ है।
 

ऐसे करें मालिश स्‍टेप बाई स्‍टेप

सच्‍चाई तो यह है कि तेल की हर बूंद बच्‍चे के शरीर में ताकत लाता है, उसके शरीर को पोषण प्रदान करता है। इससे बच्‍चे की त्‍वचा मुलायम रहती है और उसकी त्‍वचा को अतिरिक्‍त मॉइश्‍चर भी मिलता है।


1. नारियल का तेल


इस तेल को कई जगह गरी का तेल भी कहा जाता है। इसे लगाने से बच्‍चे के शरीर इंफेक्‍शन का भी डर नहीं रहता। यह तेल, नाजुक त्‍वचा के काफी लाभकारी होता है।


2. जैतून का तेल

अगर बच्‍चा बहुत ज्‍यादा कमजोर है, तो जैतून के तेल से ही मालिश करें। इससे  शरीर में ताकत आती है और त्‍वचा को पूरा पोषण मिलता है। और बच्चे के शरीर पर किसी भी प्रकार की पपड़ी आदि नहीं जमेगी।


3. सरसों का तेल


इसे हर वर्ग के लोग आसानी से बच्‍चे के लिए खरीद सकते हैं। क्योंकि  यह ज्‍यादा मंहगा नहीं होता है। सरसों का तेल बच्‍चों के लिए वरदान माना जाता है। इससे मालिश करने से शरीर में रक्‍त का संचार अच्‍छी तरह होता है। त्‍वचा को पोषण और शरीर को मजबूती मिलती है।


4. तिल का तेल


यह तेल मालिश करने के लिए काफी अच्‍छा माना जाता है। अगर आपके बच्‍चे की त्‍वचा खींच जाती है तो तिल का तेल लगाएं और उसी से मालिश करें। लेकिन यह नकली न हों, वरना इससे नुकसान भी हो सकता है। इस तेल को लगाने से शरीर में गर्माहट आती है।


5.बादाम का तेल


बादाम का तेल बच्‍चे ही नहीं हर उम्र के लोगों के लिए लाभप्रद होता है। इसमें विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है जिससे शरीर को ताकत मिलती है।


6. सूरजमूखी का तेल

यह त्‍वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होता है। इसमें विटामिन ई और फैटी एसिड होता है जो शरीर को मजबूती प्रदान करता है। इससे बच्‍चे की त्‍वचा पोषित करने से उसके शरीर को काफी लाभ होगा। सूरजमूखी का तेल खाने के लिए भी इस्‍तेमाल किया जाता है।


7. केमोमाइल आयल

यह एक बढि़या तेल होता है जिसमें नवजात शिशु की त्‍वचा के लिए सभी आवश्‍यक तत्‍व होते हैं। इसे लगाने से बच्‍चे की त्‍वचा में रैशेज नहीं पड़ते हैं और उसे किसी प्रकार का संक्रमण भी नहीं होता है।


8. टी-ट्री आयल

टी-ट्री आयल प्राकृतिक होता है और इसमें एंटी-बॉयोटिक गुण होते है डॉक्‍टर्स का मानना है कि चाय की पत्‍ती से निकला हुआ तेल बहुत फायदेमंद होता है।जो बच्‍चे की स्किन के लिए फायदेमंद होता है।


9. कैलेंडुला आयल

आपने कैलेंडुला के फूल के बारे में सुना है लेकिन इसके ऑयल के बारे में भी जानिए। इसके तेल में कई गुण छुपे होते है जो नाजुक त्‍वचा की नमी को बनाएं रखते हैं और उसके मजबूती भी देते हैं।


10. केस्टर आयल

केस्टर आयल को अरंडी के तेल  भी कहा जाता है। यह तेल बच्‍चे की त्‍वचा को पोषण प्रदान करता है और त्‍वचा, बालों और नाखूनों को मजबूत बनाता है। इन्‍हे ड्राई होने से बचाता है। इसे बच्‍चे की अांखों और ओठों पर न लगने दें।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!