Edited By PTI News Agency,Updated: 30 Mar, 2021 01:02 PM

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) शिक्षा क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनी व्हाइटहैट जूनियर ने मंगलवार को कहा कि उसने उपग्रह कंपनी एंड्यूरोसैट के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत छात्रों के लिए ‘एप्लाइड साइंस’ के क्षेत्र मे अवसर बढ़ेंगे।
नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) शिक्षा क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनी व्हाइटहैट जूनियर ने मंगलवार को कहा कि उसने उपग्रह कंपनी एंड्यूरोसैट के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत छात्रों के लिए ‘एप्लाइड साइंस’ के क्षेत्र मे अवसर बढ़ेंगे।
कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी के तहत छात्र अंतरिक्ष में काम कर रहे किसी उपग्रह को संदेश भेज सकेंगे और उनके आंकड़ों का इस्तेमाल कर सकेंगे।
व्हाइटहैट जूनियर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण बजाज ने एक बयान में कहा साझेदारी के जरिए बच्चों को कुछ हटकर सोचने और करने में मदद मिलेगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।