Edited By PTI News Agency,Updated: 05 Jun, 2021 01:35 AM

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) ने शुक्रवार को कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के आठ वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र (एक्यूएम) में से पिछले दो महीने में किसी ने भी मुख्य सर्वर तक आंकड़े नहीं भेजे हैं।
नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) ने शुक्रवार को कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के आठ वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र (एक्यूएम) में से पिछले दो महीने में किसी ने भी मुख्य सर्वर तक आंकड़े नहीं भेजे हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि एक्यूएम काम कर रहे हैं लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से मुख्य सर्वर तक आंकड़े नहीं पहुंच रहे।
सीएसई ने कहा, ‘‘2020 के अंत तक दिल्ली में निगरानी नेटवर्क के स्टेशनों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी लेकिन सक्रिय स्टेशनों की संख्या घटकर 32 हो गयी।’’
सीएसई ने कहा कि बुराड़ी क्रॉसिंग स्टेशन दिसंबर से ही आफलाइन है जबकि आयानगर, सीआरआरआई मथुरा रोड, आईजीआई एयरपोर्ट केंद्र, लोधी रोड, नार्थ कैंपस डीयू और पूसा केंद्र 10 मार्च से आफलाइन हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।