Edited By PTI News Agency,Updated: 30 Jul, 2021 01:34 PM

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) एक्सारो टाइल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत शेयर बिक्र के लिए कीमत का दायरा 118-120 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) एक्सारो टाइल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत शेयर बिक्र के लिए कीमत का दायरा 118-120 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
गुजरात स्थित एक्सारो टाइल्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तीन दिवसीय आईपीओ चार अगस्त को खुलेगा और छह अगस्त को बंद होगा।
आईपीओ के तहत कुल 1,342,4000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी, जिसमें 1,11,86,000 इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश और 22,38,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।
कंपनी को आईपीओ से कीमत के ऊपरी दायरे पर 161.08 करोड़ रुपये मिलेंगे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।