Edited By PTI News Agency,Updated: 07 Feb, 2023 02:27 PM

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस देकर नियत कामकाज स्थगित करने और अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने उच्च सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस देकर नियत कामकाज स्थगित करने और अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने उच्च सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा कराए जाने और इस घटनाक्रम की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण आज उच्च सदन की बैठक भोजनावकाश से पहले दो बार स्थगित की गई।
दो बार के स्थगन के बाद जब बैठक दोपहर दो बजे शुरू हुई तब सभापति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू कराई। इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के डॉ के. लक्ष्मण का नाम पुकारा। लक्ष्मण ने अपनी बात रखना शुरू किया।
इसी बीच आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने अडाणी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाना चाहा। आसन से अनुमति न मिलने के बाद सिंह ने कहा कि यह मुद्दा आम लोगों से जुड़ा है तथा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस पर चर्चा के लिए अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में उनकी पार्टी सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करती है।
यह कह कर संजय सिंह और उनकी पार्टी के अन्य सदस्य सदन से बाहर चले गए।
भाषा
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।