Edited By ,Updated: 03 Mar, 2016 11:12 AM

विदेशी कोष का ताजा प्रवाह के बीच बजट के बाद की तेजी बरकरार रहने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में आज 227 अंक ....
मुंबई: विदेशी कोष का ताजा प्रवाह के बीच बजट के बाद की तेजी बरकरार रहने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में आज 227 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज हुई जबकि एनएसई निफ्टी 7,400 के स्तर पर पहुंच गया।
सूचकांक 227.59 अंक या 0.94 प्रतिशत चढ़कर 24,470.57 पर पहुचं गया। सेंसेक्स में वित्त वर्ष 2016-16 का आम बजट पेश किए जाने के बाद पिछले दो सत्रों में 1,241 अंकों की मजबूती आई। टाटा मोटर्स, डाक्टर रेड्डीज लैब, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एमएंडएम, इन्फोसिस और विप्रो ने इस बढ़त में उल्लेखनीय योगदान किया। एनएसई निफ्टी ने 7,400 का स्तर प्राप्त कर लिया और 76,60 या 1.03 प्रतिशत चढ़कर 7,445.45 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा मुख्य नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद और अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रख से बाजार को मदद मिली।