Edited By ,Updated: 17 Jun, 2015 09:35 PM

स्मार्टफोन मेकर जोलो ने पिछले महीने भारत में जोलो क्रोमबुक को पेश किया था जिसे अब बाजार में लांच कर दिया गया है। 12,999 रुपए की कीमत के साथ ई-कामर्स वेबसाइट स्नैपडील पर ...
नई दिल्ली : स्मार्टफोन मेकर जोलो ने पिछले महीने भारत में जोलो क्रोमबुक को पेश किया था जिसे अब बाजार में लांच कर दिया गया है। 12,999 रुपए की कीमत के साथ ई-कामर्स वेबसाइट स्नैपडील पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध है।
जोलो क्रोमबुक गूगल के क्रोम आॅप्रेटिंग सिस्टम पर चलता है। जोलो क्रोमबुक का वजन 11.5 किलोग्राम है। इसमें 11.6 इंच की 1366x768 पिक्सल रेज्योलूशन वाली डिस्प्ले, 1.8GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB की स्टोरेज, अधिक स्टोरेज के लिए एसडी कार्ड सपोर्ट और वीडियो कालिंग के लिए 720पी रेज्योलूशन का वेबकैम है। इसके साथ ही दो वर्ष के लिए मुफ्त गूगल ड्राइव स्टोरेज भी मिलेगी।
कनेक्टिविटी के लिए जोलो क्रोमबुक में दो USB 2.0 पोर्ट, एसडी कार्ड रीडर, HDMI, वाइ-फाइ और ब्लूटूथ उपलब्ध है। एक बार चार्ज करने पर जोलो क्रोमबुक 10 घंटे तक चल सकती है।