टेस्ट क्रिकेट में छक्कों की बारिश, जानिए इस फार्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाला खिलाड़ी कौन

Edited By Updated: 06 Jul, 2025 10:39 AM

who is the player who hit the most sixes in tests

टेस्ट क्रिकेट को हमेशा संयम, धैर्य और तकनीकी कौशल का खेल माना जाता था। लेकिन समय के साथ इस परिदृश्य में बड़ा बदलाव आया है। अब यह फॉर्मेट सिर्फ डिफेंसिव नहीं, बल्कि आक्रामक बल्लेबाजी का मंच भी बन चुका है। सीमित ओवरों की क्रिकेट का असर टेस्ट क्रिकेट...

नेशनल डेस्क: टेस्ट क्रिकेट को हमेशा संयम, धैर्य और तकनीकी कौशल का खेल माना जाता था। लेकिन समय के साथ इस परिदृश्य में बड़ा बदलाव आया है। अब यह फॉर्मेट सिर्फ डिफेंसिव नहीं, बल्कि आक्रामक बल्लेबाजी का मंच भी बन चुका है। सीमित ओवरों की क्रिकेट का असर टेस्ट क्रिकेट पर साफ दिखाई देता है। अब बल्लेबाज खुलकर छक्के जड़ते हैं और तेज रफ्तार से रन बनाते हैं। इस बदलाव के बीच कुछ ऐसे बल्लेबाज सामने आए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छक्कों की बौछार कर दी और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए जानें उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर इतिहास रच दिया।

बेन स्टोक्स - 133 छक्के

इंग्लैंड के वर्तमान टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने इस सूची में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने अब तक 112 टेस्ट मैचों की 201 पारियों में 6781 रन बनाए हैं और इस दौरान 133 छक्के जड़े हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 35.31 है और उन्होंने 786 चौके भी लगाए हैं। स्टोक्स की आक्रामक शैली इंग्लैंड की "बैजबॉल" (Bazball) रणनीति की रीढ़ बन चुकी है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया रोमांचक चेहरा दिखाया है।

ब्रेंडन मैकुलम - 107 छक्के

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी के असली सूत्रधार रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 101 टेस्ट खेले और 6453 रन बनाए। उनकी पारी में 107 छक्के और 776 चौके शामिल हैं। मैकुलम का औसत 38.64 रहा। टेस्ट क्रिकेट में उनका खेल इतनी तेज था कि वह अक्सर सीमित ओवरों के अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखते थे। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में "बैजबॉल" सोच का जनक भी कहा जाता है।

एडम गिलक्रिस्ट - 100 छक्के

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने निचले क्रम में आकर जिस तरह से विरोधी गेंदबाजों पर हमला किया, वह आज भी याद किया जाता है। उन्होंने 96 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में 5570 रन बनाए और 100 छक्के लगाए। उनका औसत 47.60 और चौकों की संख्या 677 रही। गिलक्रिस्ट ने दिखाया कि आक्रामकता और जिम्मेदारी साथ-साथ चल सकती है।

टिम साउदी - 98 छक्के

यह नाम सुनकर शायद आप चौंक जाएं लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी बल्ले से भी किसी बल्लेबाज से कम नहीं हैं। उन्होंने 107 टेस्ट में 2245 रन बनाए और 98 छक्के लगाए हैं। उनका औसत भले ही 15.48 है लेकिन निचले क्रम में आकर वे तेज रन बनाते हैं और टीम को अहम बढ़त दिलाते हैं। साउदी का यह आंकड़ा बताता है कि गेंदबाज भी बल्लेबाजी में क्रांति ला सकते हैं।

क्रिस गेल - 98 छक्के

'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल को सीमित ओवरों का तूफानी बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी धमाल मचाया है। गेल ने 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 7214 रन बनाए और 98 छक्के मारे। उनका औसत 42.18 रहा और उन्होंने 1046 चौके भी जड़े। उनकी बल्लेबाजी का अंदाज टेस्ट में भी उतना ही विध्वंसक था जितना टी20 में।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!