फायरिंग की थी, अब खुद पर चल गई गोली — CM योगी की STF ने दिशा पाटनी के घर पर हमला करने वालों को किया ढेर

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 07:52 AM

cm yogi s stf kills those who attacked disha patni s house

Bareilly News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के परिवार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार...

Bareilly News (जावेद खान): बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के परिवार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया और उन्हें फोन पर धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री से बातचीत में जताया आभार
जगदीश पाटनी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फायरिंग की घटना के अगले ही दिन उन्हें फोन करके खुद सुरक्षा का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा कि, “मुख्यमंत्री जी ने जो वादा किया, उसे उन्होंने 24 घंटे में निभाया। फायरिंग करने वाले अपराधी एनकाउंटर में मारे गए, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।” जगदीश पाटनी ने बरेली पुलिस अधिकारियों के ज़रिए एक वीडियो बयान जारी कर यह जानकारी दी।

क्या था पूरा मामला?
दिशा पाटनी का पैतृक घर बरेली के सिविल लाइंस इलाके में है। जहां उनके पिता पूर्व डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी, बहन पूर्व सैन्य अधिकारी खुशबू पाटनी और पूरा परिवार रहता है। 11 सितंबर की रात बदमाशों ने पहले घर के बाहर आकर हवाई फायरिंग की। फिर 12 सितंबर की सुबह करीब 3:30 बजे, बदमाशों ने दिशा पाटनी के घर को निशाना बनाकर करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया।

गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
फायरिंग के बाद गोल्डी बराड़ गैंग के नाम से एक पोस्टर वायरल हुआ, जिसमें इस घटना की जिम्मेदारी ली गई थी। इस गंभीर मामले को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को खुली छूट दी और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।

अमिताभ यश की टीम को सौंपी गई जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने इस केस की जांच की ज़िम्मेदारी यूपी पुलिस के सीनियर और तेज़-तर्रार अधिकारी ADG अमिताभ यश को सौंपी। इसके बाद दिल्ली पुलिस, यूपी STF, और हरियाणा STF की मदद से जांच को तेज किया गया।

गाजियाबाद में एनकाउंटर, मारे गए दोनों शूटर
बुधवार शाम को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में पुलिस ने बदमाशों रविंद्र (रोहतक) और अरुण (सोनीपत) को मुठभेड़ में मार गिराया। एनकाउंटर के बाद जब यह खबर बरेली पहुंची तो दिशा पाटनी के परिवार ने राहत की सांस ली।

अभेद्य सुरक्षा में तब्दील हुआ दिशा पाटनी का घर
एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। गली के प्रवेश द्वार पर बड़ा गेट लगाया गया है। 4 सब-इंस्पेक्टर और 24 सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात हैं। गली में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी और पूछताछ की जा रही है।

पिता जगदीश पाटनी ने जताया संतोष
जगदीश पाटनी ने कहा कि उन्हें शुरुआत से ही प्रदेश सरकार और पुलिस पर पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि जिस तेजी और कुशलता से पुलिस ने कार्रवाई की वह सराहनीय है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूरी टीम का आभारी हूं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!