Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Sep, 2025 05:46 PM

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूती देने की दिशा में एक नया कदम उठाया है। राज्य के सभी जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों और राजकीय छात्रावासों में अब हर रविवार "श्रमदान अभियान" चलाया...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूती देने की दिशा में एक नया कदम उठाया है। राज्य के सभी जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों और राजकीय छात्रावासों में अब हर रविवार "श्रमदान अभियान" चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देशन में की गई है। इसका उद्देश्य न सिर्फ परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखना है, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की भावना को भी विकसित करना है।
हर रविवार होगा श्रमदान, छात्रों की लगेगी ड्यूटी
अब प्रत्येक रविवार विद्यार्थियों को स्वेच्छा से श्रमदान करना होगा। इसमें वे अपने विद्यालय और छात्रावास परिसर की साफ-सफाई, फर्नीचर की मरम्मत, नालियों की सफाई और कचरा प्रबंधन जैसे कार्यों में भाग लेंगे। इसके लिए सभी जरूरी उपकरण जैसे झाड़ू, फावड़े, बाल्टी, तसला और कूड़ेदान पहले से मुहैया करा दिए गए हैं।
बागवानी से जुड़ेगा पर्यावरण संरक्षण
इस पहल के तहत बागवानी को भी प्रमुखता दी गई है। छात्र पेड़-पौधों की निराई-गुड़ाई करेंगे, नए पौधों का रोपण करेंगे और सूखे पत्तों से खाद बनाने का काम भी करेंगे। इससे हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी पैदा होगी।
सदन व्यवस्था से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
विद्यालयों को विभिन्न सदनों में बांटकर श्रमदान की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और स्वच्छता के प्रति प्रेरणा बढ़ेगी। इससे टीम भावना और सहयोग की संस्कृति को भी बल मिलेगा।
डिजिटल मॉनिटरिंग से पारदर्शिता
श्रमदान से पहले और बाद की तस्वीरें एक निर्धारित प्रारूप के तहत QR कोड के माध्यम से अपलोड की जाएंगी। इस डिजिटल निगरानी प्रणाली से पारदर्शिता बनी रहेगी और यह भी साफ रहेगा कि किस स्थान पर कौन सा कार्य हुआ है।