Edited By PTI News Agency,Updated: 30 Nov, 2021 12:00 PM

कोलकाता, 29 नवंबर (भाषा) कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पूर्व महापौर फिरहाद हाकिम और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाभी कजरी बंदोपाध्याय ने 19 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सोमवार को अपना...
कोलकाता, 29 नवंबर (भाषा) कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पूर्व महापौर फिरहाद हाकिम और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाभी कजरी बंदोपाध्याय ने 19 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वार्ड संख्या 82 से चुनाव लड़ रहे हाकिम ने कहा, ‘‘मैं अपने प्रचार के दौरान वोट नहीं मांगूंगा। मैं लोगों के साथ अपने जुड़ाव को नया और मजबूत करूंगा। मुझे जीत का पूरा भरोसा है।’’
बंदोपाध्याय ने वार्ड नंबर 73 से पर्चा दाखिल किया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।