ऐसी महिलाएं होती हैं घर में लक्ष्मी का रूप

Edited By Updated: 11 Apr, 2020 06:22 AM

such women are the form of lakshmi in the house

महिलाएं घर की संपत्ति अर्थात लक्ष्मी का रूप होती हैं। जिस घर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता मां लक्ष्मी उस घर से अपना नाता तोड़ लेती हैं। शास्त्रों में वर्णित है की घर की महिला सर्वगुण संपन्न हो तो समस्याओं को उस घर में स्थान नहीं मिलता।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महिलाएं घर की संपत्ति अर्थात लक्ष्मी का रूप होती हैं। जिस घर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता मां लक्ष्मी उस घर से अपना नाता तोड़ लेती हैं। शास्त्रों में वर्णित है की घर की महिला सर्वगुण संपन्न हो तो समस्याओं को उस घर में स्थान नहीं मिलता। वह मकान में प्रेम तथा जीवंतता का संचार कर उसे घर बनाती हैं। भाग्यशाली होते हैं ऐसे घर जिन घरों की महिलाओं में कुछ विशेष गुण विद्यमान होते हैं। उस घर में लक्ष्मी को बुलाने के लिए निमंत्रण नहीं देना होता बल्कि उस घर की महिला ही लक्ष्मी का रूप होती हैं।

PunjabKesari Such women are the form of Lakshmi in the house
महिलाएं जो घर में होती हैं लक्ष्मी का रूप
मीठे वचन बोलने वाली, आस्तिक, सेवा भाव रखने वाली, क्षमाशील, दानशील, बुद्धिमान, दयावान और कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा से करने वाली लक्ष्मी का रूप होती है।

PunjabKesari Such women are the form of Lakshmi in the house
जो स्त्री तन से ही नहीं मन से भी सुंदर हो।

PunjabKesari Such women are the form of Lakshmi in the house

घर आए मेहमानों का स्वागत सत्कार करे।

PunjabKesari Such women are the form of Lakshmi in the house

पराया दुख देखकर दुखी होकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार उसकी सहायता करे और जो दूसरों को दुख-दर्द में देखकर उसको दूर करने में आनंद का अनुभव करे।

घर की रसोई में भेद-भाव किए बिना समान रूप से सभी को भोजन परोसे। सभी सदस्यों को भोजन कराने के उपरांत भोजन करे।

PunjabKesari Such women are the form of Lakshmi in the house
जो प्रतिदिन स्नान करके साफ और स्वच्छ वस्त्र पहन कर रसोई घर में प्रवेश करती है।

सुबह शाम घर में देवी-देवताओं के सामने धूप, दीप और सुंगधित अगरबत्ती जला कर पूजा-पाठ करती है।

PunjabKesari Such women are the form of Lakshmi in the house

पतिव्रत धर्म का पालन करे।

धर्म और नीति के मार्ग पर चलने के लिए पारिवारिक सदस्यों को प्रेरित करे।

PunjabKesari Such women are the form of Lakshmi in the house

महिलाएं जो घर में होती हैं अलक्ष्मी का रूप
जो स्त्री मैली-कुचैली सी और पाप कर्मों में रत रहती है, पराय पुरुषों में उसका मन रमता है।

जो बात-बात पर गुस्सा करती है, अपने पति को दबाने के लिए रोष प्रदर्शन, छल या मिथ्या भाषण करती है।

PunjabKesari Such women are the form of Lakshmi in the house

अपने घर को सजा-सवार कर नहीं रखती, जिसके विचार उत्तम नहीं होते, अपना घर छोड़ दूसरों के घर नित्य जाती रहती है, जिसे लज्जा नहीं आती, उसके घर में लक्ष्मी कभी नहीं रहती।

अपने पति से प्रेम न करने वाली स्त्री पति के लिए सदैव दुख का कारण बनती है।

PunjabKesari Such women are the form of Lakshmi in the house

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!