अब पाकिस्तान का एक और नया पैंतरा

Edited By Updated: 13 Oct, 2025 02:52 AM

now another new strategy of pakistan

हाल ही की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान सरकार ने अमरीका को अपने पक्ष में करने के लिए अपने महत्वपूर्ण खनिज तो उसे दे ही दिए हैं और अब उसने एक और नया पैंतरा चल दिया है। इसके अनुसार पाकिस्तान ने अमरीका को अब गवादर के निकट ही ‘पासनी’ नामक...

हाल ही की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान सरकार ने अमरीका को अपने पक्ष में करने के लिए अपने महत्वपूर्ण खनिज तो उसे दे ही दिए हैं और अब उसने एक और नया पैंतरा चल दिया है। इसके अनुसार पाकिस्तान ने अमरीका को अब गवादर के निकट ही ‘पासनी’ नामक स्थान पर एक बंदरगाह बनाने की पेशकश की है। ऐसा करने से चीन और ईरान से मात्र लगभग 100 मील दूर होने के कारण पाकिस्तान सुरक्षा की दृष्टिï से बेहतर स्थिति में आ जाएगा।

पाकिस्तान के ऐसा करने के पीछे 2 मुख्य कारण हैं। पहला कारण यह है कि यदि बलोचितान में अमरीका की सेना होगी तो वहां विद्रोह पर उतरे हुए संगठनों की हलचल पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी। और इसका दूसरा कारण यह है कि चूंकि चीन के साथ पाकिस्तान के रिश्ते पहले ही अत्यंत मजबूत हो चुके हैं इसलिए शहबाज शरीफ को लगता है कि वह चीन और अमरीका दोनों के बीच सम्बन्धों का संतुलन बना कर रख सकेंगे। हालांकि इस तरह की कोई बंदरगाह निकट भविष्य में बनने वाली नहीं है परंतु इस तरह का बयान देकर शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रम्प को खुश करने की कोशिश अवश्य की है। इस प्रकार उसने चीन को भी यह दिलासा दे दिया है कि वह अमरीका को सिर्फ पेशकश ही कर रहे हैं वहां कुछ बनने नहीं दे रहे।

यदि अमरीका 2-3 वर्ष की अवधि में इसका निर्माण कर भी लेता है तो बलोचिस्तान में आतंकवादी गिरोहों की गतिविधियों पर वहां मौजूद अमरीकी सेनाओं द्वारा रोक लग सकेगी। परंतु यह अत्यंत कमजोर रणनीति है क्योंकि शहबाज शरीफ का यह कदम कभी अमरीका और कभी चीन के पक्ष में झुक सकता है। हालांकि इस समय यह पाकिस्तान द्वारा चली गई बड़ी ही चतुराईपूर्ण चाल है और उसे इसका लाभ कितना मिलता है, यह तो समय ही बताएगा। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!