चुनावों में ‘जूता, चप्पल, जलेबियां’ और चल रहे बेतुके ‘बयानों के तीर’

Edited By ,Updated: 19 Nov, 2023 04:14 AM

shoes slippers absurd  arrows of statements  going on in elections

पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया के बीच कोई भी राजनीतिक पार्टी अपना दमखम दिखाने में पीछे नहीं रह रही। इस दौरान कई रोचक बातें भी सामने आ रही हैं, जिनमें से चंद निम्न में दर्ज हैं :

पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया के बीच कोई भी राजनीतिक पार्टी अपना दमखम दिखाने में पीछे नहीं रह रही। इस दौरान कई रोचक बातें भी सामने आ रही हैं, जिनमें से चंद निम्न में दर्ज हैं : 

* राजस्थान की बहरोड़ सीट से वर्तमान विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी बलजीत यादव जब अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गादोज में एक जनसभा में गए तो कुछ लोगों ने आकर पहले तो उनको फूलों की माला और फिर जूतों की माला पहना दी। इसके बाद जूतों की माला पहनाने वालों और बलजीत यादव के समर्थकों के बीच जम कर हाथापाई हुई।
* राजस्थान के विजयनगर और नसीराबाद की जनसभाओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘लाल डायरी में गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा है। सभा में कुछ युवा लाल रंग के स्वैटर पहन कर आ गए हैं। मेरी सभा में तो आ गए परंतु गहलोत साहब की सभा में मत जाना। नहीं तो जैसे लाल रंग को देख कर सांड दौड़ता है, उसी तरह वह दौड़ पड़ेंगे। 

* हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत व कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के बीच बातचीत वायरल हुई है जिसमें कथित रूप से वैभव गहलोत ने कहा, ‘‘मैं लिख कर देता हूं, सरकार वापस नहीं आएगी। इसका कारण पापा खुद हैं। सरकार आते ही वह अफसरों से घिर जाते हैं। राजनीतिक व्यक्ति उन्हें खराब करने लग जाते हैं।’’ 
* राजस्थान के टोंक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘हम शेर की पार्टी के कार्यकत्र्ता हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। राजस्थान में आदिवासी बेटियों को निर्वस्त्र घुमाया जाता है। कांग्रेस सरकार पर लानत है। जो बुरी नजर डाले उसकी आंखें निकाल दो। कांग्रेस नेता (गहलोत) कहता है कि यह मर्दों का प्रदेश है। मैं पूछती हूं कि कौन नामर्द है तुम्हारी पार्टी में जो बेटियों के बलात्कार पर आक्रोषित नहीं होता?’’

* राजस्थान में अपने भाषण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘जब देश पर विपदा आती है तो कोई इटली चला जाता है तो कोई जयपुर आ जाता है।’’
* मध्य प्रदेश के रतलाम में बाबा कमाल रजा के नाम से प्रसिद्ध एक फकीर अपने पास फरियाद लेकर आने वालों को चप्पल मार कर आशीर्वाद देते हैं। माना जाता है कि आशीर्वाद लेने का यह तरीका फरियादियों को बहुत फलता है। इसलिए रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने भी बाबा के पास जाकर इसी तरीके से चप्पल खा कर आशीर्वाद लिया। 

* मध्य प्रदेश की एक चुनावी सभा में कांग्रेस पर बरसते हुए भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बोले, ‘‘आजकल कांग्रेसी रामभक्त बन गए हैं। भगवान राम की बात करते हैं परंतु यू.पी.ए. की सरकार में इन्होंने ही कहा था कि राम काल्पनिक हैं और आज कहते हैं कि मैं जनेऊ डालता हूं लेकिन यह नहीं पता कि जनेऊ किधर से डाला जाता है।’’
* मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है और इसमें मोदी जी वहां (दिल्ली) हैं और मामा जी (शिवराज सिंह चौहान) यहां (मध्य प्रदेश)हैं। हम डबल इंजन  हैं तो वे दोनों भाई-बहन डबल मनोरंजन हैं। प्रियंका गांधी मनोरंजन के लिए ही मध्य प्रदेश आती हैं।’’ 

* मध्य प्रदेश के भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘मोदी मध्य प्रदेश की गली-गली में घूम रहे हैं। परंतु जनता उनकी ओर देख ही नहीं रही क्योंकि वह उनके झूठे वादों को समझ चुकी है।’’

* मध्य प्रदेश में चुनावों में मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए 17 नवम्बर को इंदौर नगर निगम ने 12 बजे से पहले मतदान करने वालों को उंगली पर स्याही का निशान दिखाने पर चिडिय़ा घर में मुफ्त प्रवेश का आफर दिया, अनेक व्यापारियों ने मतदान की स्याही का निशान दिखाने पर मुफ्त जलेबी और पोहा खिलाया, जबकि सिनेमा मालिकों ने वोट डाल कर आने वालों को टिकट पर 10 प्रतिशत छूट दी। छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्य प्रदेश में चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं और अब केवल राजस्थान और तेलंगाना में मतदान बाकी है। देखें, आगे कौन से रंग देखने को मिलते हैं।—विजय कुमार  

Related Story

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!