Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Oct, 2023 12:51 PM

एस्टन मार्टिन ने हाल ही में अपनी नई सुपरकार DB12 भारत में लॉन्च की है और जल्द ही इसकी बिक्री शुरू करेगी। अब कंपनी जल्द ही अपनी वल्लाहा सुपरकार को पेश करने का विचार बना रही है, जिससे भारत में पकड़ मजबूत की जा सके। कंपनी का मनाना है कि भारत में लग्जरी...
ऑटो डेस्क. एस्टन मार्टिन ने हाल ही में अपनी नई सुपरकार DB12 भारत में लॉन्च की है और जल्द ही इसकी बिक्री शुरू करेगी। अब कंपनी जल्द ही अपनी वल्लाहा सुपरकार को पेश करने का विचार बना रही है, जिससे भारत में पकड़ मजबूत की जा सके। कंपनी का मनाना है कि भारत में लग्जरी कारों का भविष्य अच्छा है और उसे इसका फायदा उठाना चाहिए।

कंपनी ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही अपनी भारतीय लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। यहां आने वाले नए मॉडल्स में वल्लाहा के अलावा SUV भी शामिल होंगी। भविष्य में कंपनी अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करना चाहती है।