Edited By Radhika,Updated: 21 Apr, 2023 04:01 PM

Mg Motors 26 अप्रैल को एमजी कॉमेट को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इसके इंटीरियर की एक झलक सामने आई है।
ऑटो डेस्क: Mg Motors 26 अप्रैल को एमजी कॉमेट को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इसके इंटीरियर की एक झलक सामने आई है। कॉमेट के केबिन में दिए गए सेंटर कंसोल पर फिज़िकल बटन, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए हैं। सेंटर कंसोल में आर्मरेस्ट की कमी देखी गई है। रियर में ज्यादा स्पेस के लिए फोल्डिंग सीट्स का आप्शन दिया है। वहीं रियर में चार्जिंग पोर्ट और एसी वेंट्स अलग से नहीं दिए हैं। तीनों सीट्स में थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट दी है।
डिज़ाइन की बात करें तो इसे बॉक्सी स्टाइल में डिज़ाइन किया है। एक्सटीरियर में एलईडी हेडलैंप्स, विंड स्क्रीन के नीचे एलईडी लाइट बार, रियर में कॉमेट का बैज दियाहै। इसमें शामिल बैटरीपैक से 40 एचपी की पावर और 100 एनएम का टॉर्क मिलता है और इससे 200 किमी की रेंज प्राप्त की जा सकती है।
कॉमेट ईवी को 10 लाख रुपए तक की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टाटा टिय़ागो ईवी, सिट्रोएन ईसी3 से होगा।