Edited By Radhika,Updated: 04 Jul, 2023 12:01 PM

Honda ने बीते दिन एलिवेट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस एसयूवी के लिए 21000 रुपए का टोकन अमाउंट रखा है। डीलर्स के अनुसार जानकारी सामने आई है कि इसे 4 ट्रिम्स- एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स पेश किया जाएगा।
ऑटो डेस्क: Honda ने बीते दिन एलिवेट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस एसयूवी के लिए 21000 रुपए का टोकन अमाउंट रखा है। डीलर्स के अनुसार जानकारी सामने आई है कि इसे 4 ट्रिम्स- एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इन ट्रिम्स में कौन सी सुविधाएं मिल सकती हैं।
होंडा एलिवेट एसवी-
एलिवेट के बेस एसवी ट्रिम में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी टेल-लैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एसी, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 16-इंच स्टील व्हील और डुअल-फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह देखना अभी बाकी है कि इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा या नहीं।
होंडा एलिवेट वी-
वी ट्रिम में 4- स्पीकर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार तकनीक, रियर-व्यू कैमरा और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल के साथ 8.0 इंच की टचस्क्रीन मिलेगी।

होंडा एलिवेट वीएक्स-
एलिवेट का टॉप VX ट्रिम में सिंगल-पेन सनरूफ, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, 7.0-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन वॉच कैमरा, वायरलेस चार्जर, ऑटो फोल्डिंग विंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
होंडा एलिवेट ZX-
ZX ट्रिम में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, 8 स्पीकर, लेदर ब्राउन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड दिया है। साथ ही इसमें डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी मिलेगा।