पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने खरीदी करोड़ों की लग्ज़री कार

Edited By Updated: 05 Aug, 2022 05:18 PM

former indian cricketer yuvraj singh bought a luxury car worth crores

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने कार कलेक्शन में नई बीएमडब्ल्यू X7 कार को जोड़ा है,जिसकी कीमत 1.18 लाख रुपए है। बता दें कि युवराज सिंह ने फायटोनिक ब्लू कलर की बीएमडब्ल्यू X7 के टॉप एंड पेट्रोल वेरिएंट को खरीदा है।

ऑटो डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने कार कलेक्शन में नई BMW X7 कार को जोड़ा है,जिसकी कीमत 1.18 लाख रुपए है। बता दें कि युवराज सिंह ने Phytonic Blue Metallic के टॉप एंड पेट्रोल वेरिएंट को खरीदा है। जो कि देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रही है।

<>

क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर इस कार की डिलीवरी की कई तस्वीरें साझा की है। इससे पहले भी युवराज के कार कलेक्शन में इसी ब्रांड की अन्य कार्स – BMW E46M3, E60, M5, पुरानी AF 86, BMW X6M शामिल थीं। जिनमें से BMW E46M3 मॉडल को लेकर कहा जा रहा है कि यह कंपनी की एक कन्वर्टिबल कार थी,जो कि भारत में सेल के लिए अवेलेबल नहीं है,लेकिन युवराज ने इसे इंर्पोट करवाया था।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!