Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Jul, 2023 04:15 PM

Honda ने अपनी Monkey Lightning Edition बाइक को थाईलैंड मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 108,900 भाट यानि करीब 2.59 लाख रुपये है। वहीं स्टैंडर्ड मंकी वेरिएंट की कीमत THB 99,700 (लगभग 2.38 लाख रुपये) है और होंडा मंकी ईस्टर एग की...
ऑटो डेस्क. Honda ने अपनी Monkey Lightning Edition बाइक को थाईलैंड मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 108,900 भाट यानि करीब 2.59 लाख रुपये है। वहीं स्टैंडर्ड मंकी वेरिएंट की कीमत THB 99,700 (लगभग 2.38 लाख रुपये) है और होंडा मंकी ईस्टर एग की कीमत THB 109,900 (लगभग 2.62 लाख रुपये) है। कंपनी ने इस बाइक में कई अपग्रेड दिए हैं, जिसमें नया पेंट स्कीम, कॉस्मेटिक बदलाव इत्यादि शामिल हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में...
पावरट्रेन

Honda Monkey Lightning Edition में 125cc इंजन है, जो 9.2 bhp की अधिकतम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पिछले मॉडल में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था, लेकिन इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है और इसमें 5.6 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है।
लुक और फीचर्स

इस बाइक को ब्राइट येलो कलर के शेड के साथ ग्लॉसी फीनिश दिया गया है। इसके अलावा अप-साइड-डाउन (USD) फार्क, फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स, स्विंगआर्म और रियर शॉक ऑब्जर्वर पर भी येलो शेड देखने को मिलता है। बाइक में हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लिवर इत्यादि पर क्रोम का बखूबी प्रयोग किया गया है, जो इस बाइक को प्रीमियम लुक देते हैं।