Edited By Radhika,Updated: 01 Dec, 2023 11:47 AM

Kia Sonet facelift 14 दिसंबर को ग्लोबल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है। उम्मीद है कि साथ ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी और जनवरी में इसकी कीमतों का ऐलान होगा। फेसलिफ्ट के तौर पर इसमें बदलाव मिलने की उम्मीद है।
ऑटो डेस्क: Kia Sonet facelift 14 दिसंबर को ग्लोबल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है। उम्मीद है कि साथ ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी और जनवरी में इसकी कीमतों का ऐलान होगा। फेसलिफ्ट के तौर पर इसमें बदलाव मिलने की उम्मीद है। नए मॉडल के लिए टीज़र सामने आया है।
टीज़र के अनुसार फ्रंट में नया एलईडी हेडलैंप सेट, LED DRL, अपडेटेड टाइगर नोज़ ग्रिल, नया अग्रेसिव बंपर, फॉग लैंप दिए हैं। अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें नए अलॉय व्हील्स, रियर में एलईडी टेल लैंप के साथ क्नेक्टेड लाइटबार दिए हैं।
इसके केबिन में ज्यादा अपडेट्स की उम्मीद नहीं है। लेकिन टीज़र के अनुसार इसमें नया डिटिजल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बॉस साउंड सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम मिल सकता है।