Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Apr, 2023 11:54 AM

महिंद्रा कई सालों से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इसकी गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। अब महिंद्रा ने अपने Scorpio N Z6 वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके साथ ही इसका वेटिंग पीरियड 55 से 60 सप्ताह का हो गया है। वर्तमान में...
ऑटो डेस्क. महिंद्रा कई सालों से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इसकी गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। अब महिंद्रा ने अपने Scorpio N Z6 वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके साथ ही इसका वेटिंग पीरियड 55 से 60 सप्ताह का हो गया है। वर्तमान में Mahindra Scorpio N Z6 SUV की कीमत 15.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। हालांकि लॉन्च के समय इस वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी।

फीचर्स
Scorpio N Z6 वेरिएंट में एलईडी टेल लैंप, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, क्रूज़ कंट्रोल,डुअल एयरबैग्स, EBD ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ABS, ESC, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड वार्निंग अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन
Scorpio N Z6 वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 200 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 172bhp की पीक पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
