इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई Maserati MC20 सुपरकार, 36.69 करोड़ रुपए है कीमत

Edited By Updated: 30 Mar, 2023 05:56 PM

maserati mc20 supercar launched in indian market price is rs 36 69 crore

Maserati ने भारत में सुपरकार MC20 की कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इसे 36.69 करोड़ रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा है।

ऑटो डेस्क: Maserati ने भारत में सुपरकार MC20 की कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इसे 36.69 करोड़ रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा है।

PunjabKesari

इंजन-

यह सुपरकार 3.0 लीटर ट्विन टर्बो वी6 इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 630 एचपी की पावर और 730 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है।

PunjabKesari

फीचर्स और कलर ऑप्शन-

फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में 10 इंच की डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सुपरकार 6 कलर ऑप्शन-Nero Essenza, Rosso Vincente, Grigio Mistero, Giallo Genio, Bianco Audace and Blu Infinito में अवेलेबल होगी।

स्पीड-

कंपनी के अनुसार इस सुपरकार से केवल 2.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल  की जा सकती है और इसकी टॉप स्पीड 325 kmph की है।

<c>

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!