Edited By Radhika,Updated: 09 Jun, 2023 03:55 PM
ओला इलेक्ट्रिक ने 2022 में एस एयर को 2.5kWh की बैटरी के साथ पेश किया था। कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। कुछ समय बाद इसे 3 अन्य वेरिएंट्स में एक्सपेंड किया।
ऑटो डेस्क: ओला इलेक्ट्रिक ने 2022 में एस एयर को 2.5kWh की बैटरी के साथ पेश किया था। कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। कुछ समय बाद इसे 3 अन्य वेरिएंट्स में एक्सपेंड किया। अब कंपनी ने सिर्फ 3kWh वेरिएंट को छोड़कर 2kWh और 4kWh वेरिएंट को हटा दिया है। हालांकि कंपनी ने इसकी डिलीवरी अभी शुरू नहीं की है। ओला एस1 एयर अब केवल 3kWh वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, FAME-II सब्सिडी सहित) है।
वेरिएंट बंद करने का कारण-
इस वेरिएंट को बंद करने के पीछे का कारण 3kWh बैटरी पैक की बढ़ती हुई डिमांड को बताया जा रहा है। वर्तमान में, सभी ग्राहक जिन्होंने ओला एस1 एयर के अन्य वेरिएंट को बुक किया था, उनके पास अब इस 3kWh वेरिएंट को लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। 3kWh की बैटरी से 125 किमी की IDC रेंज प्राप्त की जा सकती है और 85kph की टॉप स्पीड है।