स्कोडा इंडिया का खुलासा- अगले 2-3 वर्षों में लॉन्च करेगी कई नए मॉडल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 May, 2023 05:02 PM

skoda india aims to launch more products in next 2 to 3 years

Skoda India अपनी बिक्री को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का लक्ष्य अगले 2 से 3 वर्षों में ज्यादा वाहनों को लॉन्च करना है। स्कोडा के पोर्टफोलियो में चार मॉडल हैं - Slavia, Superb, Kushaq और Kodiaq शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कोडा इंडिया के...

ऑटो डेस्क. Skoda India अपनी बिक्री को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का लक्ष्य अगले 2 से 3 वर्षों में ज्यादा वाहनों को लॉन्च करना है। स्कोडा के पोर्टफोलियो में चार मॉडल हैं - Slavia, Superb, Kushaq और Kodiaq शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कोडा इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने खुलासा किया है कि कंपनी मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के साथ अपने बाजार को मजबूत करने की योजना बना रही है, जिसके लिए कंपनी सेडान और एसयूवी सेगमेंट में कई नए मॉडल लाएगी।

PunjabKesari
साल 2023 के आाखिर तक स्कोडा सुपर्ब को बीएस6 फेज II-अनुरूप इंजन के साथ फिर से पेश करेगी। कंपनी न्यू जेनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लाने के लिए  अध्ययन भी कर रही है। हाल ही में स्कोडा ने इसे यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया था। नई सुपर्ब के बारे में कंपनी का दावा है कि यह आराम और जगह के मामले में स्टैंडर्ड तय करती है।

PunjabKesari
बता दें नए और अपडेटेड बीएस6 फेज II उत्सर्जन मानदंडों के कारण Skoda Octavia (स्कोडा ऑक्टेविया) को भारत में बंद कर दिया गया था। कंपनी इसे Octavia RS के नाम से वापस ला सकती है, लेकिन अभी इस पर कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!