10,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक करवा सकते हैं ये पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

Edited By Radhika,Updated: 21 Nov, 2022 07:01 PM

this powerful electric bike can be booked for a token amount of rs 10 000

भारत में बहुत जल्द एक पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने जा रही है। यह बाइक अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव द्वारा 24 नवंबर को पेश की जाएगी। कंपनी इस बाइक को अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सबाइक Ultraviolette F77 के रुप में पेश करेगी। हालांकि कुछ दिनों पहले ही...

ऑटो डेस्क: भारत में बहुत जल्द एक पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने जा रही है। यह बाइक अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव द्वारा 24 नवंबर को पेश की जाएगी। कंपनी इस बाइक को अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सबाइक Ultraviolette F77 के रुप में पेश करेगी। हालांकि कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस बाइक अनवील किया था।

PunjabKesari

कंपनी ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को 3 वेरिएंट्स- एयर स्ट्राइक, लेजर और शैडो में पेश किया जाएगा। वही वेरिएंट अनुसार ही इन बाइक्स की स्पेसिफिकेशंस और परफार्मेंस अलग- अलग होगी। फीचर्स की बात करें तो Ultraviolette F77  में TFT स्क्रीन दी जाएगी, जिसपर सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी देखी जा सकेगी। इसके अलावा इसमें डुअल-चैनल ABS, एडजस्टेबल सस्पेंशन, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।  

इस बाइक को लेकर कंपनी का कहना है कि फुल चार्जिग पर 300 किमी की रेंज प्राप्त की जा सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बाइक की अनवीलिंग से पहले बुकिंग लेना स्टार्ट कर दिया है। और इसके लिए बुकिंग टोकन अमाउंट 10 हज़ार रुपए का रखा गया था। इस बाइक की बुकिंग को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि अब तक इसके लिए लगभग 190 देशों से 70,000 से अधिक प्री-ऑर्डर हासिल कर लिए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!