ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुए Vespa 125 और 150, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

Edited By Updated: 20 May, 2023 05:28 PM

vespa 125 and vespa 150 scooters launched in india

Piaggio Vespa ने अपने दो स्कूटर्स को ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जिनके नाम Vespa VXL 125 और Vespa VXL 150 हैं। Vespa VXL 125 की शुरुआती की कीमत 1.32 लाख रुपये एक्स शोरूम है और Vespa VXL 150 की कीमत 1.49 लाख रुपये है।

ऑटो डेस्क. Piaggio Vespa ने अपने दो स्कूटर्स को ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जिनके नाम Vespa VXL 125 और Vespa VXL 150 हैं। Vespa VXL 125 की शुरुआती की कीमत 1.32 लाख रुपये एक्स शोरूम है और Vespa VXL 150 की कीमत 1.49 लाख रुपये है। चलिए जानते हैं इन स्कूटर्स के बारे में...


पावरट्रेन

PunjabKesari
नए स्कूटर्स के इंजन को भी अपडेट किया गया है। इनके इंजन को बीएस-6 के फेज-2 के कम्प्लाइंट बनाया गया है। साथ ही यह स्कूटर ई-20 पेट्रोल से भी चलाए जा सकते हैं। Vespa VXL 125 का इंजन 9.65 बीएचपी और 10.11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Vespa VXL 150 का इंजन 10.64 बीएचपी और 11.26 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। 


लुक और डिजाइन

PunjabKesari
दोनों स्कूटर्स में राउंड हैडलैंप दिए गए है। वहीं Vespa SXL 125 और Vespa SXL 150 में रेक्टेंगुलर हेडलैंप दिए गए हैं। नए Vespa Dual VXL 125 और Vespa Dual VXL 150 को पर्ल व्हाइट और बेज, पर्ल व्हाइट और Azuro Provenza के अलावा पर्ल व्हाइट और मैट ब्लैक रंग में उतारा गया है। इसके अलावा Vespa Dual SXL 125 और Vespa Dual SXL 150 स्कूटर कोपर्ल व्हाइट और मैट रेड शेड में उपलब्ध कराए गए हैं। ये दोनों ड्यूल टोन रेंज वाले स्कूटर बिक्री के लिए देश भर में कंपनी के 250 से ज्यादा डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!