Edited By Radhika,Updated: 18 Sep, 2023 06:17 PM

Yamaha motors India ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आई है। ग्राहक ने यह ऑफर गणेश चतुर्थी के मौके पर दिया है। इसका फायदा कैशबैक, लो डाउनपेमेंट, लो रेट ऑफ इंट्रेस्ट के रूप में उठा सकते हैं।
ऑटो डेस्क: Yamaha motors India ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आई है। ग्राहक ने यह ऑफर गणेश चतुर्थी के मौके पर दिया है। इसका फायदा कैशबैक, लो डाउनपेमेंट, लो रेट ऑफ इंट्रेस्ट के रूप में उठा सकते हैं। यह खास ऑफर सितंबर 30 तक महाराष्ट्र में मान्य होगा।
यामहा मोटर्स के अनुसार यह स्कीम 150 FZ मोटरसाइकिल रेंज और 125 Fi स्कूटर रेंज पर दी है। इन मॉडल्स पर 3000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक, 7,999 रुपए की लोडाउन पेमेंट और 7.99% का रेट ऑफ इंट्रेस्ट दिया है। वर्तमान में यामहा के पोर्टफोलियो में 4 मोटरसाकिल अवेलेबल हैं।