IPO Next Week: अगले हफ्ते लॉन्च होंगे 6 नए IPO, NTPC ग्रीन एनर्जी समेत 4 की होगी लिस्टिंग

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Nov, 2024 02:50 PM

6 new ipos lined up next week 4 including ntpc green energy will be listed

शेयर बाजार में शुक्रवार को आई तेजी ने निवेशकों का भरोसा फिर से मजबूत किया है। खासकर IPO के जरिए बाजार में निवेश करने वाले लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। अगले हफ्ते 6 नए IPO लॉन्च होंगे, जबकि NTPC ग्रीन एनर्जी सहित चार कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में शुक्रवार को आई तेजी ने निवेशकों का भरोसा फिर से मजबूत किया है। खासकर IPO के जरिए बाजार में निवेश करने वाले लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। अगले हफ्ते 6 नए IPO लॉन्च होंगे, जबकि NTPC ग्रीन एनर्जी सहित चार कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

एसएमई सेगमेंट के आईपीओ का बोलबाला

अगले हफ्ते खुलने वाले सभी 6 IPO एसएमई (SME) सेगमेंट से हैं। मुख्य बाजार (Mainboard) से कोई नया IPO लॉन्च नहीं होगा। एसएमई सेगमेंट के IPO में निवेश के लिए आमतौर पर अधिक रकम की जरूरत होती है। इन IPO के एक लॉट को बुक करने के लिए निवेशकों को 1 लाख रुपए या उससे ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।

सीमित निवेशकों की भागीदारी

एसएमई IPO की उच्च लागत के कारण इनमें निवेश करने वालों की संख्या सीमित रहती है। हालांकि, ये IPO अक्सर पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाते हैं। इस सेगमेंट में छोटी और मध्यम आकार की कंपनियां लिस्टिंग के जरिए पूंजी जुटाती हैं, जिससे निवेशकों को अच्छी संभावनाएं मिलती हैं।

IPO की बढ़ती लोकप्रियता

शेयर बाजार में IPO की बढ़ती मांग यह संकेत देती है कि निवेशक इन नए अवसरों को भुनाने के लिए तैयार हैं। खासकर छोटे और मझोले कारोबार में रुचि रखने वाले निवेशक इस सेगमेंट के जरिए अपने पोर्टफोलियो को विविधता प्रदान कर सकते हैं।

ये आईपीओ खुलेंगे

1. Rajesh Power Services

इस आईपीओ का इश्यू साइज 160.47 करोड़ रुपए है। कंपनी 93.47 करोड़ रुपए के 27.9 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 67 करोड़ रुपए के 20 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ में 25 नवंबर से 27 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 2 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 319 रुपए से 335 रुपए के बीच है। एक लॉट में 400 शेयर हैं। इसके लिए 1.34 लाख रुपए निवेश करने होंगे।

2. Rajputana Biodiesel

इस आईपीओ का इश्यू साइज 24.70 करोड़ रुपए है। कंपनी 19 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा। यह आईपीओ 26 नवंबर को खुलेगा और 28 को बंद होगा। लिस्टिंग 3 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 123 रुपए से 130 रुपए के बीच है। एक लॉट में एक हजार शेयर हैं। इसके लिए 1.30 लाख रुपए निवेश करने होंगे।

3. Apex Ecotech Limited

इस आईपीओ का इश्यू साइज 25.54 करोड़ रुपए है। कंपनी 34.99 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें भी ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इस आईपीओ में 27 नवंबर से 29 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 4 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 71 से 73 रुपए के बीच है। एक लॉट में 1600 शेयर हैं। इसके लिए 1,16,800 रुपए निवेश करने होंगे।

4. Abha Power and Steel Limited

इस कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 38.54 करोड़ रुपए है। कंपनी 31.04 करोड़ रुपए के 41.39 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 7.50 करोड़ रुपए के 10 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी होंगे। इस आईपीओ में 27 नवंबर से 29 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 4 दिसंबर को हो सकती है। इसका इश्यू प्राइस 75 रुपए प्रति शेयर है। एक लॉट में 1600 शेयर हैं। इसके लिए 1.20 लाख रुपए निवेश करने होंगे।

5. Agarwal Toughened Glass India Ltd

इस आईपीओ का इश्यू साइज 62.64 करोड़ रुपए है। कंपनी 58 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें भी ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इस आईपीओ में 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 5 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 105 से 108 रुपए के बीच है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं। इसके लिए 1,29,600 रुपए निवेश करने होंगे।

6. Ganesh Infraworld Limited

इस कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 98.58 करोड़ रुपए है। कंपनी करीब 1.19 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें भी ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इस आईपीओ में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की लिस्टिंग 6 दिसंबर को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 78 से 83 रुपए के बीच है। एक लॉट में 1600 शेयर हैं। इसके लिए 1,32,800 रुपए निवेश करने होंगे।

इन IPO की होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते चार आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इसमें दो आईपीओ मेन बोर्ड से और दो आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं। मेन बोर्ड से NTPC Green Energy के आईपीओ की लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी। Enviro Infra Engineers Limited के आईपीओ की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी। एसएमई सेगमेंट से Lamosaic India Limited और C2C Advanced Systems Limited दोनों के आईपीओ की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!