3 साल में 72 हजार करोड़ से ज्यादा काला धन मिला: केंद्र सरकार

Edited By Updated: 23 Jul, 2017 06:42 PM

72 thousand crore black money found in 3 years  center

केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि आयकर विभाग की जांच, छापे और दूसरी कार्रवाई से पिछले तीन सालों में करीब 71,941 करोड़ रुपए की

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि आयकर विभाग की जांच, छापे और दूसरी कार्रवाई से पिछले तीन सालों में करीब 71,941 करोड़ रुपए की अघोषित आय वाले काले धन का पता चला है। सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में वित्त मंत्रालय ने कहा, नोटबंदी के समय पिछले साल 9 नवंबर से 10 जनवरी तक की अवधि में 5,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय और 303.367 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।

1 अप्रैल 2014 से 28 फरवरी 2017 तक के तीन सालों की जानकारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी है। इसमें नोटबंदी की अवधि भी शामिल है। शपथ पत्र में कहा गया कि तीन साल की अवधि में 2,027 से अधिक समूहों में आईटी विभाग द्वारा छापेमारी की गई, जिनके कारण 36,051 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है. यह 2,890 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की जब्ती के अलग है। इसी तरह 1 अप्रैल 2014 से 28 फरवरी 2017 के बीच, आयकर विभाग ने 15,000 से अधिक सर्वेक्षण किए. जिसमें 33,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!